हरिद्वार । कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में धीरवाली मे एक नवविवाहिता द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला संज्ञान में आया है। मिली जानकारी के अनुसार धीरवाली ज्वालापुर में एक नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय में भिजवाया।
ज्वालापुर कोतवाली एसएसआई नितेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को जानकारी मिली कि एक नवविवाहिता ने पंखे से लटककर फांसी लगा ली गई है।जिसको उपचार हेतु कनखल स्थित बंगाली अस्पताल के जाया गया किन्तु डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला पति-पत्नी के बीच मतभेद का बताया जा रहा है।मूल रूप से नूरपुर, बिजनौर की रहने वाली मृतका का 6 माह पूर्व ही विवाह हुआ था।
पुलिस द्वारा विवाहिता के ससुराल में फांसी लगाने की जांच की जा रही है साथ ही आसपास के लोगों से भी जानकारी जुटाई जा रही है। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जो तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।
More Stories
वंदना कटारिया हॉकी स्टेडियम रोशनाबाद का नाम पहले की तरह यथावत, केवल स्टेडियम के परिसर का नाम योगस्थली : मुकेश कुमार
उत्तराखंड में कोरोना की दस्तक से देहरादून जिला प्रशासन अलर्ट
होप सुपर स्पेशियलिटी एवं केंसर हास्पिटल में होगा, मेगा कैंप का आयोजन