हरिद्वार।ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने गश्त कर सट्टा खाईबाड को दबोचा है जिसके पास से पुलिस ने सट्टा पर्ची व नकदी बरामद की पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है आरोपी को पुलिस ने मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। कोतवाली पुलिस द्वारा ज्वालापुर में क्षेत्र में गश्त की इसी दौरान पुलिस ने सूचना पर मोहल्ला कैथवाडा से एक सटेवाडी को गिरफ्तार किया जिसके पास से पुलिस ने सट्टा पर्ची व नकदी बरामद किया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम मनीष उर्फ सोनू पुत्र मोहम्मद रिजवान बताया पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर उसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक चंद्र चंद्राकर ने बताया कि सट्टा खाई वाड़ को गिरफ्तार किया गया है।
बताते चलें कि इससे पूर्व भी जेआर न्यूज़ पोर्टल में ज्वालापुर में कई मोहल्लों में खाईबाड़ी सट्टा, स्नेक्स , शराब, तेज आवाज में डीजे बजाना, चौराहों पर खडे होकर खुलेआम शराब पीना, आदि से संबंधित समाचार प्रकाशित होते रहे हैं। पुलिस ने कार्यवाही को देखते हुए क्षेत्रवासियों ने खुशी जाहिर की है और उन्होंने लगता है कि अब पुलिस पर अवैधकारियों पर शिंकजा कसा जा रहा है।
More Stories
मुख्यमंत्री ने चौखुटिया में मां अग्नेरी के ऐतिहासिक मंदिर प्रांगण में आयोजित चैत्र अष्टमी मेले में किया प्रतिभाग
मुख्यमंत्री ने वन्दना कटारिया इण्डोर स्टेडियम में आयोजित युवा ऑल स्टार्स चैम्पियनशिप-2025 के समापन समारोह में प्रतिभाग किया
मुख्य विकारा अधिकारी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नारसन के चिकित्सालय भवन एवं परिसर का निरिक्षण किया