हरिद्वार। कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि कुंभ में कोरोना टेस्टिंग घोटाल सरकार और सचिवालय के इशारे पर हुआ। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के चुनाव कार्यक्रम जारी होते ही घोषणा पत्र भी जारी कर दिया जाएगा। ताकि जनता घोषणा पत्र पर मंथन कर सके।
आज प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत में सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि सचिवालय में बैठे एक बड़े अधिकारी ने ऐसे लोगों को कुंभ में कोरोना जांच का ठेका दे दिया। जिसे आईसीएमआर से भी अनुमोदन नहीं था। ऐसा कर भाजपा सरकार ने महाकुंभ को पूरे देश और दुनिया में बदनाम करने का काम किया। उन्होंने कहा कि पंत दंपती किस किसके पैर छूूते और गले मिलते हैं। सोशल मीडिया में सब वायरल है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कुंभ कोरोना टेस्टिंग घोटाले के पीछे कौन हैं।
उन्होंने कहा कि फर्जी जांच को पकड़कर सरकार ने कोई पराक्रम नहीं किया। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से विपक्ष की आवाज को दबाने का कार्य किया जा रहा है। उत्तराखंड में लोकतंत्र का गला घोटने की परंपरा नहीं थी। मगर भाजपा ने उत्तराखंड में भी यह परंपरा शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि पार्टी की ओर से 14 नवंबर को बाल दिवस पर न्याय पंचायत स्तर खेलकूद आदि कार्यक्रम करेंगे। 19 नवंबर को पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की जयंती को मातृ शक्ति सम्मान समारोह के रूप में मनाया जाएगा। इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश महासचिव संजय पालीवाल, महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष विमला पांडेय, अशोक शर्मा, विशाल राठौर आदि मौजूद रहे।
More Stories
मुख्यमंत्री ने वन्दना कटारिया इण्डोर स्टेडियम में आयोजित युवा ऑल स्टार्स चैम्पियनशिप-2025 के समापन समारोह में प्रतिभाग किया
मुख्य विकारा अधिकारी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नारसन के चिकित्सालय भवन एवं परिसर का निरिक्षण किया
चारधाम यात्रा सीजन को सरल एवं व्यवस्थित तरीके से संचालन हेतु सभी अधिकारी आपसी समन्वय से कार्य करेंः जिलाधिकारी