साली को मौत के घाट उतारने के बाद उसके शव से बलात्कार करने वाले वहशी हत्यारे जीजा को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।घटना काशीपुर की है। बताया जा रहा है कि आरोपी अपनी पत्नी की भी हत्या करने की फिराक में था। काशीपुर के एसपी प्रमोद कुमार ने इस पूरे हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि गदरपुर के भोला कॉलोनी निवासी शाहिस्ता की हत्या बीते 30 अक्टूबर को उसके जीजा आबिद ने की थी। शाहिस्ता का विवाह दो वर्ष पूर्व इमरान निवासी मुरादाबाद से हुआ था और एक वर्ष पूर्व से वह अपने पति को छोड़कर भोला कॉलोनी गदरपुर में रह रही थी। आबिद का मानना था कि उसकी साली शाहिस्ता की वजह से उसके परिवार में कलह हो रही है। नूरबानो उसे शाहिस्ता की वजह से छोड़कर चली गई है। इसी बात को लेकर उसने अपने साली शाहिस्ता और नूरबानो को मौत के घाट उतारने का प्लान बनाया। हत्यारे आबिद ने पहले शाहिस्ता के घर पहुंचकर सिलबट्टे से उसके सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी। इस दौरान उसने शाहिस्ता के शव के साथ घिनौना कृत्य भी किया। फिर वह अपनी पत्नी नूरबानो की हत्या करने की फिराक में था कि पुलिस ने उसे मुकन्दपुर कब्रिस्तान के पास ही सड़क से गिरफ्तार कर लिया।पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना गुनाह कुबूल के लिए है।
More Stories
ब्रह्मकुमारी संस्था की बहनों ने एसएसपी को बांधी राखी
जनपद हरिद्वार अन्तर्गत समस्त राजकीय / परिषदीय/सहायता प्राप्त / मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों एवं समस्त आंगनबाडी केन्द्रो पर 6 अगस्त का अवकाश घोषित
सफाई कार्य बेहद जोखिम वाला कार्य है तथा सभी सफाई कर्मचारियों का सभी सुविधाएं उपलब्ध हो तथा उनका बेहतर ख्याल रखा जाए भगवत प्रसाद मकवाना