हरिद्वार। जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय ने बताया है कि मा0 मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी आगामी 16 नवम्बर,2021 को प्रातः 11.00 बजे 75 जन-सेवाओं से युक्त ’’अपणि सरकार’’ पोर्टल तथा राज्य सरकार की महत्वपूर्ण परियोजनाओं की आॅनलाइन माॅनिटरिंग हेतु ’’उन्नति पोर्टल’’ का शुभारम्भ एक साथ देहरादून से करेंगे।
श्री विनय शंकर पाण्डेय ने आगे जानकारी देते हुये बताया कि ’’अपणि सरकार’’ परियोजना आम जन-मानस से जुड़ी हुई है एवं इससे पूर्व से संचालित ई-डिस्ट्रिक्ट सेवाओं को सम्मिलित करते हुये अन्य जनोपयोगी सेवायें भी उपलब्ध कराई जायेंगी।
जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद स्तर से कार्यक्रम प्रातः 10.55 बजे तक पूर्ण कर प्रातः 11.00 बजे देहरादून में आयोजित मुख्य कार्यक्रम के सीधे प्रसारण से जोड़ा जायेगा।
जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि जनपद हरिद्वार में इस कार्यक्रम को समयबद्ध रूप से सम्पादित किये जाने हेतु मुख्य विकास अधिकारी डाॅ0 सौरभ गहरवार को नोडल अधिकारी तथा अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) श्री वीर सिंह बुदियाल को सदस्य सचिव नामित किया गया है।
More Stories
हरिद्वार पुलिस ने कावड़ियों के लिए किया जारी हेल्पलाइन नंबर
आगामी 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस पूरे जनपद में सम्मान के साथ मनाया जाएगा डीएम
कैलाश मानसरोवर यात्रियों का पहला दल आज लिपुलेख को पार कर चीन क्षेत्र में प्रवेश कर चुका