हरिद्वार। सलमान खुर्शीद ओर कंगना रनौत के बाद कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं के बीच आपसी जुबानी जंग शुरू हो गई है। जहाँ कंगना रनौत के बयान का बचाव करते हुए बीजेपी के उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत गौतम द्वारा आजादी को दुर्भाग्यपूर्ण बताया गया। जिसके बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक शर्मा द्वारा दुष्यंत गौतम को दिमागी तौर पर बीमार बताते हुए, माफी मांगने की बात करी। साथ ही उन्होंने सलमान खुर्शीद की किताब ओर कंगना रनौत के बयानों का खंडन भी किया।
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक शर्मा ने भाजपा और खासकर बीजेपी के उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत गौतम को निशाना साधते हुए कहा कि पंडित नेहरू जैसे विजन वाले व्यक्ति ना पहले हुए थे और ना होंगे r.s.s. उनके कद से ईर्ष्या करती रही है और लगातार उनके चरित्र खनन के ऐसे मुद्दे उठाती रही है जिनका ना कोई सर होता है ना पैर। भाजपा प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम द्वारा कंगना राणावत का समर्थन करते हुए जिस तरह से स्वतंत्र सेनानियों का अपमान करते हुए स्वतंत्रता को भीख में मिली स्वतंत्रता बताया गया है वह निंदनीय है। उन्होंने दुष्यंत गौतम को दिमागी तौर से बीमार बताते हुए कहा कि दुष्यंत गौतम दया के पात्र ना बने और अपना इलाज कराएं । उन्होंने कहा कि पंडित नेहरू का कर्ज़ आज भी बीजेपी और आरएसएस से कहीं ऊंचा है। वही सलमान खुर्शीद द्वारा लिखी गई किताब पर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक शर्मा ने कहा कि किताब में कुछ बातें ऐसी लिखी गई हैं कि हिंदू संगठन किसी आतंकवादी संगठन के समान है जिसका वे सरासर खंडन करते हैं और इसका किसी भी स्तर पर समर्थन नहीं करते हैं और कठोर शब्दों में उसकी निंदा करते हैं।
More Stories
मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के निर्माण प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए
मुख्यमंत्री ने की जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक
धामी सरकार ने दी दन्त चिकित्साधिकारियों को एस०डी०ए०सी०पी० की बड़ी सौगात, वर्षों पुरानी मांग पर लगाई मुहर