हरिद्वार। एक व्यापारी ने लक्सर विधायक संजय गुप्ता के गनर पर बदसलूकी करने का आरोप लगाया है। मामले को लेकर व्यापारी ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। दूसरी तरफ विधायक संजय गुप्ता ने इसे एक साजिश बताया है। लक्सर निवासी आशीष अग्रवाल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह लक्सर नगर व्यापार मंडल के महामंत्री हैं। रविवार रात वह व्यापार मंडल अध्यक्ष मनोज वर्मा के साथ नगर में विधायक संजय गुप्ता से मिलने गए थे। आशीष अग्रवाल ने बताया कि जब मनोज वर्मा विधायक से वार्ता कर रहे थे तो तभी उनका गनर उनके पास आया और उनके साथ बदसलूकी करते हुए गाली-गलौज शुरू कर दी। शोर-शराबे की आवाज सुनकर अध्यक्ष मनोज वर्मा व अन्य लोग मौके पर पहुंचे और गनर को समझा-बुझाकर किसी तरह शांत कराया। मामले को लेकर व्यापार मंडल के तहसील अध्यक्ष अजय वर्मा ने कहा कि आशीष कुमार अग्रवाल एक व्यापारी होने के साथ व्यापार मंडल के महामंत्री भी हैं। विधायक के गनर द्वारा आशीष अग्रवाल के साथ की गई अभद्रता की वे कड़ी निंदा करते हैं। दूसरी तरफ विधायक संजय गुप्ता ने इसे एक साजिश बताया है। विधायक का कहना है कि उनके गनर पर जो आरोप लगाए गए हैं। वह पूरी तरह निराधार है। व्यापारी द्वारा एक साजिश के तहत झूठे आरोप लगाए गए हैं।
More Stories
मुख्यमंत्री धामी द्वारा जनहित में विभिन्न महानुभाव को विभागीय दायित्व सौंपे गये
सीएम धामी के सख्त निर्देश पर नवरात्रि में खाद्य सुरक्षा को लेकर बड़ी कार्रवाई, 147 प्रतिष्ठानों पर छापे, 17 नमूने जांच को भेजे गए
पिथौरागढ़ के दूरस्थ गांव में भारतीय मानक ब्यूरो देहरादून ने लगाई चौपाल