हरिद्वार। पितृ विहीन शिक्षित आर्थिक रूप से अत्यन्त कमजोर कन्या के 30 नवम्बर व 2 दिसम्बर को सम्पन्न होने वाले विवाह उत्सव में होने वाले “महिला संगीत-जलपान, प्रीतिभोज” आदि व्यवस्थाओं का उत्तरदायित्व सुप्रयास संस्था द्वारा वहन करने का निर्णय रविवार को कुंज गली में सम्पन्न बैठक में लिया गया।
कन्यादान समिति अध्यक्ष श्री नीरज ममगाई, श्रीसचिन मोहनजी श्री नारायणजी शर्मा, अपर रॉड प्रभारी श्रीमती रश्मि कौशिक, श्रीमती बिन्दू बलूनी द्वारा तदतद व्यवस्थाओं को अन्य साथियों को साथ लेकर पूर्ण करने का निर्णय लिया।
बैठक में महामंत्री डॉ सत्यनारायण शर्मा , कोषाध्यक्ष श्री कौशल किशोर जी मित्तल, संस्था सचिव श्री रमेश जी रतूडी , श्री सूर्यकान्त जी भट्ट एवम श्री अनिरुद्द पोरवाल जी द्वारा भी अपने सुझाव प्रस्तुत किये गए।
More Stories
जनपद की विभिन्न सहकारी समितियों के माध्यम से स्थानीय पशुपालकों को सीधा लाभ मिल रहा: जिलाधिकारी
जनपद में समाज के अंतिम छोर ने पहुंचे व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं को पहुंचना प्राथमिकता: जिलाधिकारी
जनहितार्थ व्यवस्था बनाए रखने के लिये पैडल/बैटरी रिक्शा चालको को निर्धारित किराया लिस्ट लगाने हेतु किया निर्देशित