November 22, 2024

इंडियन योग एसोसिएशन की 5 वीं गवर्निंग काउंसिल मीटिंग

ऋषिकेश। आज भारतीय योग संघ ( इंडियन योग एसोसिएशन) की चैथी गवर्निंग काउंसिल मीटिंग सम्पन्न हई। जिसमें आध्यात्मिक गुरू श्री श्री रविशंकर जी, परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष पूज्य स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज, डॉ. एच. आर. नागेंद्र जी, कुलपति व्यास योग विश्वविद्यालय, श्रीमती हंसा जयदेव जी, निदेशक, योग संस्थान बम्बई, श्री ओम प्रकाश तिवारी जी, कैवल्यधाम योग संस्थान, श्री ईश्वर बसवारेड्डी, निदेशक मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान (एमडीएनआईवाई) आयुष मंत्रालय भारत सरकार, श्रीमती कमलेश बरवाल, महासचिव, भारतीय योग संघ, अंतर्राष्ट्रीय समन्वयक, आर्ट ऑफ लिविंग आदि सदस्यों ने ऑनलाइन प्लेटफार्म के माध्यम से सहभाग किया।

भारतीय योग संघ ( इंडियन योग एसोसिएशन) की 5 वीं गवर्निंग काउंसिल मीटिंग को सम्बोधित करते हुये आध्यात्मिक गुरू श्री श्री रविशंकर जी ने बताया कि आज की मीटिंग का उद्देश्य योग के लिये सभी को एक साथ लाना है। उन्होंने कहा कि अब तक योग के क्षेत्र में जो कार्य किये हैं उससे योग को जो स्थान और जो पद मिलना चाहिये आज लग रहा है, वह स्थान मिल रहा है। वर्तमान में लाखों लोग दुनिया में योग कर रहे हैं, इसके लिये इंडियन योग एसोसिएशन की भूमिका भी महत्वपूर्ण है। विश्व के अलग-अलग देशों में योग स्कूलों के एसोसिएशन बने हुये हैं, हमें यह सोचना है कि उन सभी को एकीकृत करके भारत के साथ कैसे जोडें, इस पर हमें काम करना पड़ेगा। मुझे विश्वास है कि हम सभी के सहयोग और चिंतन से ये काम आगे बढ़ता रहेगा। योग के लिए जनसमुदाय में इतना उत्साह है और योग की आवश्यकता भी है इसलिए इंडियन योग संघ को उन सभी कोे दिशा देने के लिए सक्रिय रूप से आगे आना होगा।

पूज्य स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज ने कहा कि किसी भी तरह का तनाव हो उन सब के लिये यदि कोई उपचार है तो वह है योग और यही इंडियन योग एसोसिएशन का लक्ष्य भी है कि योग का प्रचार-प्रसार सही तरीके से पूरे विश्व में हो। मैं तो चाहता हूँ कि अब हर घर में योग हो, हर घट में योग हो और हर घाट पर योग हो। वर्तमान समय में जनसमुदाय में तनाव इतना बढ़ गया है कि वह विश्व रोग बन गया है और आप सब के संगठित रूप से काम करते हुये विश्व योग बनाना है।

श्रीमती हंसा जयदेव जी ने कहा कि हम सभी योग को लेकर आगे बढ़ेंगे तो वह दिन दूर नहीं जब पूरे विश्व पर योग छा जायेगा। हमें मेहतन करके पूरे विश्व में तथा हर घर में योग को लाना है। उन्होंने कहा कि हम सभी प्रवृति प्रधान व्यक्ति है और हम योग की प्रवृति में लगे हैं।

इंडियन योग एसोसिएशन की आज की मीटिंग का उद्देश्य था कि योग को वैश्विक स्तर पर तथा प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाने के लिये इंडियन योग एसोसिएशन के मंच से सभी मिलकर कार्य करते रहें। साथ ही कोविड-19 के दौरान पूरे विश्व के लोगों ने कई समस्याओं का सामना किया जिससे मानसिक तनाव में अत्यंत वृद्धि हुई इसलिये योग की आवश्यकता और भी अधिक बढ़ गयी है अतः इंडियन योग एसोसिएशन के माध्यम से भारत की अमूल्य विधा योग को सभी तक पहुंचाने के लिये मिलकर कदम से कदम मिलाकर चलना है।