हरिद्वार। जनपद हरिद्वार की बीएचईएल उपनगरी स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल सेक्टर 03 के मुख्यद्वार के सामने से मोबाइल पर बात करते हुए पैदल जा रहे पत्रकार से पल्सर सवार तीन युवक मोबाइल झपटकर फरार हो गये। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। अभी तक झपटमार चोरों का पता नहीं चल सका है।
घटना रात्रि करीब 8:45 बजे की है। पत्रकार हिमांशु भट्ट पीएसी गेट की ओर से दिल्ली पब्लिक स्कूल की तरफ पैदल जा रहे थे। इसी बीच डीपीएस के गेट पर पहुंचते ही किसी परिचित का फोन आने पर जैसे ही उन्होंने जेब से फोन निकालकर कान पर लगाया तभी पीछे से आए तीन बाइक सवार युवकों ने झपट्टा मारकर उनका महंगा मोबाइल लूट लिया और तेजी से फरार हो गए। तत्काल घटना की सूचना रानीपुर पुलिस को देने के साथ ही प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई, लेकिन अभी तक चोरों का कुछ पता नहीं चल पाया है।
बताते चलें कि इससे पूर्व भी तीर्थ नगरी हरिद्वार में इस तरह की घटना पहले भी कई बार हो चुकी हैं मोबाइल चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वह बेखौफ होकर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।
पत्रकार हिमांशु भट्ट ने बताया कि पत्रकारिता के कार्यों के लिए उन्होंने कुछ ही दिन पहले नया महंगा मोबाइल लिया था। मोबाइल में कई महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट, समाचार, वीडियो और फोटोग्राफ्स थे।
More Stories
उत्तराखंड में स्थित राष्ट्रीय महत्व के वैज्ञानिक संस्थानों का राज्य के हित में बेहतर समन्वय व सतत सहयोग की व्यवस्था हेतु एक सुव्यवस्थित व सुसंगठित प्लेटफॉर्म तैयार किया जाएगा: मुख्य सचिव
मुख्य सचिव द्वारा निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी का शुभारम्भ किया गया
दुष्कर्म के आरोपी को मलेरकोटला पंजाब से दबोच लाई हरिद्वार पुलिस