ऋषिकेश । संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने अंबेडकर चौक रेलवे रोड पर बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की|
विधानसभा अध्यक्ष ने महापरिनिर्वाण दिवस पर महान डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर को याद करते हुए कहा कि उनके विचार और आदर्श करोड़ों लोगों को लगातार प्रेरणा देते हैं। उन्होंने हमारे राष्ट्र के लिए जो भी सपने देखे हैं उन्हें पूरा करने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं।
श्री अग्रवाल ने कहा कि ‘एक भविष्योन्मुखी व सर्वसमावेशी संविधान देकर देश में प्रगति, समृद्धि और समानता का मार्ग प्रशस्त करने वाले बाबासाहेब के पदचिह्नों पर चलकर मोदी सरकार एवं राज्य सरकार दशकों से विकास से वंचित वर्ग के कल्याण के प्रति समर्पित भाव से कार्यरत है।
इस अवसर पर बीजेपी की प्रदेश उपाध्यक्ष कुसुम कंडवाल, पार्षद शिव कुमार गौतम, जयंत किशोर शर्मा, भूपेंद्र राणा, मंडल अध्यक्ष दिनेश सती, रेखा चौबे, पूर्णिमा तायल, सचिन अग्रवाल, सीमा रानी, प्रदीप कोहली, राजेश गर्ग, प्रभाकर शर्मा, सीमा रानी, अरविंद गुप्ता, ऋषि राजपूत, जितेंद्र भारती, दिवाकर, सुमित पवार सहित अन्य लोग उपस्थित थे|
More Stories
जिला मजिस्ट्रेट एवम् जिलाधिकारी ने अन्य जनपदों / राज्यों से जनपद हरिद्वार में कुक्कुट पक्षियों/अण्डों / कुक्कुट मांस इत्यादि परिवहन कर लाये जाने पर 01 सप्ताह की अवधि तक लगाई रोक
आज 15 अगस्त में मुख्यमंत्री पदक से सम्मानित होंगे जीआरपी में तैनात इंस्पेक्टर बिपिन चंद्र पाठक
15अगस्त के पर सुरक्षा के दृष्टिगत एसएसपी हरिद्वार के*निर्देशित क्रम में शहर से लेकर देहात तक जनपद में चलाया जा रहा सघन चेकिंग अभियान