September 8, 2024

पूर्व नगर पालिका चेयरमैन सतपाल ब्रह्मचारी महाराज ने जनहित में नगर निगम हाउस टैक्स को माफ करने की मांग उठाई

 

हरिद्वार।

पूर्व नगर पालिका चेयरमैन सतपाल ब्रह्मचारी महाराज ने जनहित में नगर निगम हाउस टैक्स मांग करने की मांग उठाई है।

सतपाल ब्रह्मचारी महाराज ने कहा कि जिस प्रकार मेयर और पार्षद निगम बोर्ड के पदेन सदस्य, विधायक हरिद्वार व विधायक रानीपुर अभूतपूर्व एकता के साथ आप लोगों ने राजनीतिक मतभेदों को दरकिनार कर श्री मनसा देवी रोपवे की लीज होल्डर कंपनी उषा ब्रेको लिमिटेड के पक्ष में लीज अवधि बढ़ाने का अभूतपूर्व निर्णय लिया। उसी प्रकार जनहित में सभी छोटे लॉज छोटे होटल, धार्मिक संस्थाएं, धर्मशाला, आश्रम और घरों के हाउस टैक्स एक वर्ष की अवधि तक माफ करने का निर्णय आम सहमति से करें तो या हरिद्वार की जनता के पक्ष में आपका अभूतपूर्व निर्णय होगा। क्योंकि पिछले वर्ष से covid-19 संक्रमण के कारण तीर्थ नगरी हरिद्वार में धार्मिक यात्रा और पर्यटन प्रतिबंधित होने के कारण आर्थिक गतिविधियां शून्य है। छोटे व्यापारी, स्ट्रीट वेंडर, फुटपाथ पर काम करने वाले छोटे दुकानदार, छोटे होटल, रेस्टोरेंट्स इत्यादि जिनका जीविकोपार्जन तीर्थ यात्रियों के आवागमन से जुड़ा है, भुखमरी की कगार पर खड़े हैं। ऐसे में उनका हाउस टैक्स माफ करना उनको एक बड़ी राहत देने जैसा है। अगर आप मिलकर यह निर्णय लेते हैं तो यह स्वागत योग्य फैसला होगा।