हरिद्वार। महिला कांग्रेस की महानगर हरिद्वार अध्यक्ष अंजू मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस ही देश का समग्र विकास कर सकती है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों देहरादून में संपन्न हुई कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की रैली में उमड़े जनसैलाब ने यह साबित कर दिया है कि आने वाले चुनाव में कांग्रेस की ही सरकार बनने वाली है। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में लौटेगी। लोधामंडी हरिद्वार में महानगर महिला कांग्रेस की ओर से आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। कहा कि बढ़ती हुई महंगाई बेरोजगारी और ठप पड़े विकास में साबित कर दिया है कि भाजपा सरकार पूरी तरह विफल है।
इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की सदस्यता लेने वालों में मुख्य रूप से लक्ष्मी देवी, चित्रा देवी, कुसुम बंसल, कमलेश वर्मा, सिंपी, कृष्णा सैनी, राजबाला, मधु, रश्मि देवी समेत कई महिलाएं शामिल रही।
More Stories
मुख्य विकारा अधिकारी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नारसन के चिकित्सालय भवन एवं परिसर का निरिक्षण किया
चारधाम यात्रा सीजन को सरल एवं व्यवस्थित तरीके से संचालन हेतु सभी अधिकारी आपसी समन्वय से कार्य करेंः जिलाधिकारी
मुख्य सचिव ने विभिन्न विषयों पर शहरी विकास एवं सिंचाई विभाग के साथ बैठक की