November 24, 2024

उत्तराखंड में आप की सरकार बनने पर दिल्ली की तर्ज पर डोर स्टेप डिलीवरी योजना होगी शुरू: सिसोदिया

देहरादून।  आप प्रवक्ता संजय भट्ट ने एक प्रेस बयान जारी करते हुए बताया कि उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया अपने कुमाऊं दौरे के आखिरी दिन व्यापारियों से देवभूमि डायलॉग में बात करते हुए दिल्ली के मनीष सिसोदिया ने कहा था उत्तराखंड में आप की सरकार बनने पर दिल्ली की तर्ज पर डोर स्टेप डिलीवरी योजना की शुरुआत करेंगे। उन्होंने बताया,दिल्ली में जैसे डोर स्टेप डिलीवारी योजना लागू की गई है ठीक उसी प्रकार उत्तराखंड में भी इस योजना को सरकार बनने पर लाूग किया जाएगा।

आप प्रवक्ता संजय भट्ट ने कहा,आज उत्तराखंड में सरकारी विभागों के बहुत बुरे हाल हो चुके हैं। जिससे जनता इस दौरान को बहुत समस्याओं का सामना करना पडता है। बिना रिश्वत दिए जनता का कोई भी काम नहीं होता। किसी भी छोटे से छोटे काम को कराने के लिए आम जनता को सरकारी बाबुओं के चक्कर काटने पडते हैं और तब बहुत मुश्किलों से उनका काम पूरा हो पाता है। उन्होंने बताया कि पहाडों में तो और ज्यादा बुरा हाल है। सरकारी कर्मचारी किसी की सुनते नहीं जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पडता है।

संजय भट्ट ने कहा,किसी को कोई जरुरी कागज बनवाने हैं तो वो भी तय समय पर लोगों को नहीं मिल पाते हैं जिस वजह से कई छात्र,कई युवा,अन्य लोगों के जरुरी काम समय पर नहीं हो पाते हैं। उन्होंने आगे कहा कि पहले दिल्ली में भी ऐसे ही हालात हुआ करते थे जब जनता से किसी भी काम के लिए कागजों की अलग अलग डिमांड होती थी या फिर उन्हें हर चीज के लिए एफीडेबिट देना पडता था लेकिन दिल्ली सरकार ने इसका हल निकाल कर भ्रष्टाचारियों और दलालों पर लगाम लगाई और डोर स्टेप डिलीवरी योजना की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि इस योजना के शुरु होते ही दलालों पर लगाम लगी । उन्होंने कहा,यहां भी ये सिस्टम लागू होने से यहां की जनता के भी घर बैठे सभी कार्य पूरे हो सकेंगे और बिना किसी समस्या के उन्हें समय पर उनके कागजात उपलब्ध हो सकेंगे ।

उन्होंने आगे बताया कि इस योजना से अब जहां लोगों को बेवजह किसी भी कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पडते वहीं दूसरी ओर अब सरकार जनता के घर पहुंच रही है। उन्होंने कहा,उत्तराखंड में भी भ्रष्टाचार पर लगाम कसने और दलालों की दुकानो पर तालेबंदी के लिए आप की डोर स्टेप डिलीवरी योजना आप की सरकार बनते ही पूरी तरह से लागू होगी जिसको खुद दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया कह चुके हैं।

You may have missed