September 8, 2024

उत्तराखंड में डबल इंजन की सरकार ने अभूतपूर्व विकास कार्य किये: कैथोला

हरिद्वार। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता बिपिन कैंथोला ने प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि उत्तराखंड में डबल इंजन की सरकार ने प्रदेश में अभूतपूर्व विकास कार्य किये हैं। आज प्रदेश भर में सड़क, स्वास्थ्य व फ्लाई ओवर हो चारों तरफ काम धरातल में दिखाई देते हैं। उन्होंने कहा र्कि 2012 से लेकर 2017 तक उत्तराखंड में भय, भ्रष्टाचार व उत्तराखंड को पूरे देश मंे शर्मसार करने वाली सरकार का शासन था। कैंथोला ने कहा कि हरीश रावत का वो स्टिंग कौन उत्तराखंड का निवासी भूल सकता है। जब वह कह रहे थे कि आंखे बंद कर लूंगा जो चाहे लूट लेना, बस गद्दी बच जाए। कैंथोला ने कहा कि पीएम मोदी ने उत्तराखंड की जनता से 2017 में वादा किया था कि अटल जी ने राज्य बनाया है, हम राज्य को संवारने का काम करेंगे, जिस पर डबल इंजन की सरकार खरी उतरी है। जहां हल्द्वानी से पहले देहरादून पहुंचने में 7 घण्टे का समय लगता था अब सफर महज 5 घण्टे में पृरा हो जाता है। उड़ान योजना के अंतर्गत हवाई सेवाओं को विस्तार किया गया है। इसके अतिरिक्त ऋषिकेश एम्स की सेटेलाईट शाखा कुमाऊँ क्षेत्र में स्थापित करना हो, साथ ही हरिद्वार, काशीपुर व पिथौरागढ़ का मेडिकल कालेजों को स्वीकृत करना, ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेलवे परियोजना में तेजी से काम चल रहा है। केदारनाथ धाम के पुनर्निर्माण के काम हो या उत्तराखंड में 3 नई जनशताब्दी एक्सप्रेस संचालन का कार्य हो। कैंथोला ने कहाकि उत्तराखंड राज्य आज आत्मनिर्भर राज्य की ओर अपने कदम मजबूती से बढ़ा रहा है। राज्य में पर्यटन व्यवसाय, होम स्टे व्यवसाय, तीर्थाटन, अतिथि शिक्षकों, उपनल कर्मियों, आशा कार्य कत्रियों, प्रधानों का मानदेय देना हो बड़ी संख्या में स्थानीय युवाओं को भी रोजगार से जोड़ा गया है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य देश का पहला राज्य है जहां अटल आयुष्मान योजना के अंतर्गत राज्य के प्रत्येक परिवार को स्वास्थ्य की सुरक्षा की गारंटी से आच्छादित किया गया है, जिसमंे लाखों परिवार अपना इलाज इस योजना के अंतर्गत करवा चुके हैं। कॉपरेटिव बैंकों के माध्यम से 25 हजार किसानों को 3 लाख तक का ऋण बिना ब्याज देने की महत्वाकांक्षी योजना हो या मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना से राज्य के 20 हजार युवाओं को रोजगार देना हो उत्तराखंड में डॉक्टरों की तैनाती पहाड़ो में हो या गन्ने का समर्थन मूल्य बढ़ाने का ऐतिहासिक फैसला हो, उत्तराखंड की सरकार ने बखूबी अपने कर्तव्यों का निर्वाह किया है। कैंथोला ने कहा कि हरिद्वार रिंग रोड स्वीकृति, मेडिकल कालेज के निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है। कैंथोला ने कहा कि उत्तराखंड की जनता समझदार है। वह जानती है कि डबल इंजन की सरकार ने उत्तराखंड में चहुंमुखी विकास हुआ है, और जनता अब मन बना चुकी है कि 2022 में भी उत्तराखंड में भाजपा की प्रचण्ड बहुमत की सरकार को फिर से स्थापित किया जाय। क्योंकि उत्तराखंड का विकास मोदी के विजन के साथ ही तेजी से हो सकता है। इस अवसर में भाजपाप्रदेश मीडिया सम्पर्क प्रमुख राजीव तलवार, सह मीडिया प्रभारी सुनील सैनी, जिला महामंत्री विकास तिवारी, मौजूद रहे।