हरिद्वार। जिलाधिकारी हरिद्वार श्री विनय शंकर पाण्डेय ने बुधवार को आधुनिक अवस्थापना सुविधाओं से सुसज्जित कलक्ट्रेट स्थित पं0 गोविन्द बल्लभ पन्त सभागर का दीप प्रज्ज्वलित कर, पं0 गोविन्द बल्लभ पन्त की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर तथा फीता काटकर शुभारम्भ किया।
उल्लेखनीय है कि कलक्ट्रेट सभागार में आधुनिक अवस्थापना सुविधाओं की जरूरत काफी लम्बे समय से महसूस की जा रही थी, उसी को ध्यान में रखते हुये इसके आधुनिक अवस्थापना सुविधाओं का विस्तार किया गया है।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ0 योगेन्द्र सिंह रावत, मुख्य विकास अधिकारी डाॅ0 सौरभ गहरवार, अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) श्री वीर सिंह बुदियाल, अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) श्री पी0एल0 शाह, मुख्य कोषाधिकारी सुश्री नीतू भण्डारी, श्री मनीष तिवारी, ए.आर.टी.ओ. सुश्री सीमा नौटियाल, जिला पर्यटन अधिकारी, श्री संजय संत, लीड बैंक मैनेजर, पंजाब नेशनल बैंक सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।
More Stories
धराली आपदा से फंसे 36 लोगों को रविवार को वायु सेना के विमान से पहुंचाया गया देहरादून जौलीग्रांट
कमिश्नर गढ़वाल ने आपदा कंट्रोल रूम पहुंचकर की राहत बचाव कार्यों की समीक्षा
मुख्यमंत्री ने धराली आपदा में क्षतिग्रस्त निजी और सार्वजनिक संपत्ति के आकलन तैयार करने हेतु 7 दिन की टाइमलाइन दी