हरिद्वार। अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) श्री वीर सिंह बुदियाल की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को विकास भवन सभागार में लघु उद्योग, हथकरघा एवं हस्तशिल्प क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले उद्यमियों को पुरस्कृत किये जाने हेतु चयन समिति की बैठक आयोजित हुई।
सभागार में लघु उद्योग क्षेत्र, हथकरघा क्षेत्र तथा हस्तशिल्प क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले उद्यमियों के उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गयी थी, जिसमें उनके उत्पादों के हुनर की झलक साफ दिखाई दे रही थी, जिसके सम्बन्ध में महाप्रबन्धक, जिला उद्योग केन्द्र सुश्री पल्लवी गुप्ता ने विस्तृत जानकारी दी।
चयन समिति ने प्रदर्शनी में लगाये गये उत्पादों की एक-एक करके लघु उद्योग क्षेत्र से जुड़े उद्यमियों-मै. समृद्धि आॅटोमेशन प्रा0 लि0-सी0सी0टी0वी0 कैमरा, मै. रायलशाईन प्लास्टिक कम्पोनेंट प्रा0लि0-मैन्युफैक्चरिंग आफ इलेक्ट्रानिक्स एण्ड इलेक्ट्रानिक्स गुड्स, मै. लीजा कम्प्यूटर-ब्रास सेण्ड टाइमर, टेलीस्कोप कम्पास एण्टीक इक्यूपमेंट, मै. दिव्या सोप प्राइवेट लिमिटेड- रोगानुरोधी तरल पदार्थ, मै. वर्चुअल हाइड्रोमेट- हाइड्रोलोजीकल एंड मैट्रोलोजिकल उपकरण, मै. काम्पीटेंट पैकेजिंग इण्स्ट्रीज-पैकेजिंग प्रोडेक्ट, मै. नवनिर्माण फर्टिलाइजर्स- आर्गेनिक नव प्रोडेक्टर, फर्टिलाइजर कम्पोस्ट खाद, मै. यूनियन सर्वे उपकरण-मैनीफैक्चर्स आॅफ टेलीस्कोपिंग वेब लिंक स्टाफ, मै. उत्तराचल सर्वे इंस्टूमेंट- मैन्युफैक्चर्स आॅफ स्लमकोण कंक्रीट टेस्ट यन्त्र, मै. ग्रीको इलेक्ट्रिानिक प्राइवेट लिमिटेड-मैनीफैक्चरिंग आफ एल.ई.डी. लाइटिंग, हथकरधा क्षेत्र से जुडे उद्यमियों-मै. नीटू हथकरधा उद्योग-शाॅल पंखी, श्री राहुल पाल- शाॅल पंखी, श्री प्रवेश कुमार-नेहरू जैकेट, श्री हरपाल सिंह- हैडलूम पंखी, श्री नाथी- हैंडलूम पंखी, हस्तशिल्प क्षेत्र के उद्यमियों- मै. क्रियेटिव सोल- पायरोग्राफी, आर्टवर्क, श्रीमती लक्ष्मी-टी.वी कवर, मेजपोश, श्रीमती आयशा प्रवीन- आर्टिफिश्यिल ज्वैलरी, श्रीमती बबली- जूट के पायदान, श्रीमती नीरज सैनी- टेबल कवर, तकिया कवर, बेड आदि, श्रीमती प्रीति गुप्ता- सेरामिक वर्क, श्रीमती कोमल सुखीजा- प्ले क्राफ्ट, श्रीमती रचना अकबर- जूट बैंग, जूट फाइल फोल्डर आदि का बारीकी से अवलोकन किया।
अपर जिलाधिकारी श्री वीर सिंह बुदियाल ने इस अवसर पर उद्यमियों द्वारा उत्पादित सामान की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुये कहा कि लघु उद्योग, हथकरघा एवं हस्तशिल्प क्षेत्र से जुड़े उद्यमियों द्वारा गुणवत्तापरक उत्पादन किया जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि ऐसे उद्यमियों को हर स्तर पर मदद करते हुये इन्हें आगे बढ़ने के लिये प्रोत्साहित किया जाये।
चयन समिति ने सभी उद्यमियों के उत्पादों का अवलोकन, गहन अध्ययन तथा विचार-विमर्श के पश्चात लघु उद्योग क्षेत्र से जुड़े मै. ग्रीको इलेक्ट्रिानिक प्राइवेट लिमिटेड- मैन्युफैक्चरिंग आफ एल.ई.डी. लाइटिंग को प्रथम तथा मै. वर्चुअल हाइड्रोमेट- हाइड्रोलोजीकल एंड मैट्रोलोजिकल उपकरण को द्वितीय पुरस्कार, हथकरघा क्षेत्र में मै. नीटू हथकरधा उद्योग-शाॅल पंखी को प्रथम तथा श्री हरपाल सिंह- हैडलूम पंखी, को द्वितीय पुरस्कार इसी तरह हस्तशिल्प क्षेत्र में मै. क्रियेटिव सोल- पायरोग्राफी, आर्टवर्क को प्रथम तथा श्रीमती रचना अकबर- जूट बैंग, जूट फाइल फोल्डर को द्वितीय पुरकार के लिये चुना गया। लघु उद्योग, हथकरघा एवं हस्तशिल्प क्षेत्र में प्रथम पुरस्कार के लिये छह हजार रूपये एवं प्रशस्ति पत्र तथा द्वितीय पुरस्कार के लिये चार हजार रूपये तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जायेगा। इसके अलावा प्रतिभाग करने वाले सभी उद्यमियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये जायंेगे।
इस अवसर पर श्री हेमेश कपूर उद्योग प्रतिनिधि, श्री सुशील कुमार, उद्यमी/बुनकर प्रतिनिधि, श्री दीपेश चैधरी सहायक विकास अधिकारी, श्री पी.एल.असवाल प्रबंधक, श्री प्र्रेम सिंह कठैैत वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, श्री बी.एस.पाल सहायक प्रबंधक, श्री सूरज, श्री गोविंद सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।
More Stories
प्रभु श्री राम मर्यादा, भक्ति, त्याग, और धर्म के पथप्रदर्शक- मुख्यमंत्री
देहरादून में कल से आयोजित चिंतन शिविर में सामाजिक न्याय और अधिकारिता पर होगा राष्ट्रीय संवाद
मुख्यमंत्री ने राम नवमी और दुर्गा नवमी पर सपरिवार पूजा – अर्चना की