हरिद्वार। तीर्थ पुरोहितों की प्रमुख संस्था श्री गंगा सभा के संस्थापक भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय जी की जयंती समारोह का कार्यक्रम शनिवार को श्री गंगा सभा के तत्वाधान में हर की पौड़ी पर धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर श्री गंगा सभा की ओर से पंडित मदन मोहन मालवीय जी की जयंती पर उन्हें नमन करते हुए हर की पौड़ी पर सुबह रुद्राभिषेक पूजन एवं सांयकाल को मां गंगा जी की भव्य आरती का आयोजन किया गया। वही इससे पूर्व दोपहर में श्री गंगा सभा के पदाधिकारियों एवं तीर्थ पुरोहितों की ओर से पंडित मदन मोहन मालवीय जी की प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पण करते हुए उन्हें अपनी ओर से श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
इस अवसर पर गंगा सभा के अध्यक्ष पंडित प्रदीप झा एवं महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने पंडित मदन मोहन मालवीय जी की स्मृतियों को साझा करते हुए कहा कि पंडित मदन मोहन मालवीय जी ने अपने जीवन काल में हिंदू सनातन धर्म तीर्थ एवं तीर्थ पुरोहितों के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किए हैं तथा कई शिक्षण संस्थाओं एवं संस्थाओं की स्थापना की है। जिनमें काशी हिंदू विश्वविद्यालय एवं गंगा सभा प्रमुख हैं। हम सभी पुरोहित लोग मालवीय जी के द्वारा किए गए कार्यों एवं उनके अमूल्य योगदान को कभी भुला नहीं सकते। इस अवसर पर उनको माल्यार्पण एवं नमन करने वालों में श्री गंगा सभा के अध्यक्ष पंडित प्रदीप झा, महामंत्री तन्मय वशिष्ठ, डॉक्टर सिद्धार्थ चक्रपाणि, शैलेश मोहन, वीरेंद्र कौशिक, देवेंद्र पटवर, पंडित नितिन गौतम, जितेंद्र विद्याकुल, अवधेश पटवर आदि कई पुरोहित लोग उपस्थित रहे।
More Stories
उत्तराखंड में स्थित राष्ट्रीय महत्व के वैज्ञानिक संस्थानों का राज्य के हित में बेहतर समन्वय व सतत सहयोग की व्यवस्था हेतु एक सुव्यवस्थित व सुसंगठित प्लेटफॉर्म तैयार किया जाएगा: मुख्य सचिव
मुख्य सचिव द्वारा निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी का शुभारम्भ किया गया
दुष्कर्म के आरोपी को मलेरकोटला पंजाब से दबोच लाई हरिद्वार पुलिस