हरिद्वार। श्री रघुनाथ सत्संग मंडल द्वारा कोरोना काल के दौरान दिवंगत आत्माओं एवं अपने पितरों की आत्म शांति हेतु पंचायती धडा फिराहेडियान मेला परिसर पांडेवाला ज्वालापुर में दिनांक रविवार 26 दिसंबर 2021 से रविवार 2 जनवरी 2022 तक श्रीमद् भागवत कथा भक्ति ज्ञान यज्ञ का भव्य आयोजन शुभारंभ रविवार को मंगल कलश यात्रा के साथ हुआ।
इस अवसर पर तीर्थ पुरोहित समाज की और से भागवत कथा शुभारंभ से पूर्व महिलाओं एवं पुरुषों के द्वारा मंगल कलश यात्रा का सुंदर भव्य आयोजन किया गया एवं पवित्र भागवत जी को ढोल नगाडो एवं बैंड बाजों के साथ कथा आयोजन स्थल तक धूमधाम के साथ लाया गया। वही व्यास पीठ पर सुशोभित प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित वासुदेव मिश्र अपनी ओजस्वी वाणी द्वारा प्रतिदिन भागवत कथा के सुंदर प्रसंगो एवं भगवान श्री कृष्ण की सुंदर चरित्र लीलाओं का वर्णन करते हुए भक्तों को प्रतिदिन कथा का श्रवण कराएंगे।
रविवार को शुरू हुई भागवत कथा के आज प्रथम दिन कथा व्यास पर सुशोभित होने के बाद पंडित वासुदेव दास जी महाराज के द्वारा श्रीमद् भागवत महातम कथा का प्रसंग भक्तों को श्रवण कराया गया। इस अवसर पर तीर्थ पुरोहित समाज की ओर से पंडित उमाशंकर वशिष्ठ, सचिन कौशिक, उमेश कौशिक, विजय प्रधान, सुधीश श्रोत्रीय, सौरभ सिकोला, प्रदीप निगारे, अनिल कौशिक, नंदकिशोर गोस्वामी, डॉक्टर शिव कुमार भगत, विपुल मिश्रा, अंकुर पालीवाल, राजीव पाराशर सहित तमाम पुरोहित लोग उपस्थित रहे।
More Stories
जिला प्रशासन के प्रयासों से मसूरी को मिलने जा रही है जाम से सहूलियत
शाह ने विकासखण्ड डोईवाला के अन्तर्गत स्थापित उत्तरा एम्पोरियम एवं आई०टी०डी०ए० ग्रोथ सेन्टर ऋषिकेश का भ्रमण किया
यात्रा प्राधिकरण गठित कर आगामी यात्रा की तैयारी में अभी से जुटें अधिकारी – मुख्यमंत्री