October 18, 2024

दिन भर कडाके की ठंड ने लोगों को किया बेहाल 

हरिद्वार। रविवार को कडाके की ठंड़ ने एक बार फिर लोगों को बुरी तरह ठिठुराकर रख दिया। सुबह से ही मौसम का मिजाज भी बिगडा रहा, आसमान मंे कोहरा छाए रहने व धूप न निकलने से लोगों को परेशानियांे का सामना करना पडा। जगह-जगह लोगों को अलाव पर हाथ तापते देखा गया लेकिन ठंड से ज्यादा राहत नहीं मिल पाई। रविवार को साप्ताहिक बंदी के दौरान बाजारों भी बंद रहे हालांकि कई जगह दुकानें खुली रही लेकिन ग्राहक नदारद रहे। लोग अपने-अपने घरों में ही रहे।

जानकारी के अनुसार इन दिनों पड रही ठंड के कारण आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो रहा है, हालांकि दिन के समय धूप निकलने से लोगों को सर्दी से काफी राहत भी मिल रही है लेकिन रविवार को मौसम का मूड अचानक बदल गया। कडाके की ठंड ने लोगों को ठिठुराकर रख दिया। सुबह से ही आसमान में कोहरा सा छाया रहा जिसके कारण धूप के भी दर्शन नहीं हो सके जिससे लोगों को ठंड का सामना करना पडा। ठंड से बचने के लिए लोगों को अलाव पर हाथ तापते देखा गया। रविवार को अवकाश होने के कारण लोग अपने-अपने घरों में ही रहे। वहीं साप्ताहिक बंदी के चलते बाजार भी बंद रहे। हालांकि कई जगह दुकानें खुली रही लेकिन ग्राहक नदारद दिखाई दिए। मुख्य मार्गों पर भी चहल-पहल कम ही नजर आयी। सुबह के समय घने कोहरे के चलते वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पडा। मंडी में सब्जी व फल लेकर आने वाले किसानों को कोहरे के बीच ही आना पडा, हालांकि मंडी में कई जगह अलाव जलाए गए थे। ठंड के चलते आम जनजीवन भी अस्त-व्यस्त दिखाई दिया। पूरे दिन मौसम का मिजाज बिगडा रहा। लोग गर्म कपडों में पूरी तरह पैक नजर आए। रात होते ही एक बार फिर कोहरे का असर ज्यादा नजर आया जिसके बाद सडकों पर सन्नाटा सा पसर गया।