November 25, 2024

जिलाधिकारी पाण्डेय की अध्यक्षता में कोविड-19 टास्क फोर्स समिति की बैठक आयोजित

हरिद्वार। जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में कोविड-19 टास्क फोर्स समिति की बैठक आयोजित हुई ।

बैठक में जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से आगामी 03 जनवरी,2022 से 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों को वैक्सीनेशन की प्रक्रिया प्रारम्भ करने, आगामी 10 जनवरी से वैक्सीनेशन की प्रीकाॅशन डोज लगाने तथा वैक्सीनेशन की द्वितीय डोज लगाने की वर्तमान में क्या स्थिति है, के सम्बन्ध में अधिकारियों से विस्तृत विचार-विमर्श किया।

जिलाधिकारी ने बैठक में हरिद्वार अर्बन, भगवानपुर, लक्सर, नारसन, ईमलीखेड़ा तथा खानपुर क्षेत्रों में कोविड-19 की द्वितीय डोज के सम्बन्ध में जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि खानपुर में द्वितीय डोज सभी को लग चुकी है। अन्य क्षेत्रों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि आगामी 10 जनवरी तक शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन हो जाना चाहिये।

आगामी 03 जनवरी,2022 से 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों को कोविड-19 की वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया प्रारम्भ होनी है। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि इस आयु वर्ग के बच्चों की लिस्ट स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि आगामी 03 जनवरी से 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चे स्कूलों में उपस्थित रहेंगे। उन्होंने खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे प्रधानाचार्यों से सम्पर्क स्थापित करें तथा केवल वैक्सीनेशन के लिये बच्चों को स्कूल बुलाया जायेगा। जिन बच्चों के पास अपने मोबाइल फोन हैं, वे अपने मोबाईल फोन लायेंगे तथा जिन बच्चों के पास मोबाइल फोन नहीं हैं, वे अपने अभिभावकों का फोन ला सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस कार्य में सभी की सहभागिता बहुत आवश्यक है। उन्होंने स्कूलों में वैक्सीन भिजवाने की क्या व्यवस्था होगी, के सम्बन्ध में भी अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने कहा कि इसमें शिक्षा विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि वैक्सीन की कहीं कोई कमी नहीं है।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डाॅ0 सौरभ गहरवार, अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) श्री वीर सिंह बुदियाल, अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) श्री पी0एल0 शाह, संयुक्त मजिस्ट्रेट रूड़की श्री अंशुल सिंह, एसडीएम श्री पूरण सिंह राणा, एस0डी0एम0 लक्सर श्री वैभव गुप्ता, एस0डी0एम0 भगवानपुर श्री बृजेश तिवारी, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 खगेन्द्र कुमार, मुख्य शिक्षा अधिकारी श्री वी0एस0 चतुर्वेदी, एसीएमओ डाॅ0 एचडी शाक्य, डाॅ0 कोमल सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।