October 4, 2024

जनपद हरिद्वार के लिब्बरहेड़ी गांव में 15 दिनों में 35 लोगो की मौत

 

रुड़की(सलमान)।

कोरोना महामारी ने पूरे प्रदेश में अपना कहर बरपा रखा है। रोजाना सैकड़ो की संख्या में कोरोना से लोगो की मौते हो रही है। प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना संक्रामित के बढ़ते मामले को रोकने के लिए हर सम्भव प्रयास किये जाने का आदेश अधिकारियों को दिया हुआ है। लेकिन मंगलौर क्षेत्र के लिब्बरहेड़ी गांव में ग्रामीणों के अनुसार 15 दिनों में एक के बाद एक 35 लोगो की मौत ने हैरत में डाल दिया है। हालांकि ये सरकारी आँकड़ा नही है गांव के साथ ही आसपास ग्रामीण क्षेत्रो में भी एक ही गांव में हुई लगातार मौतों से लोगो मे दहशत हो गई है। एक ही गांव में हुई 35 लोगो की मौत के बाद भी सरकारी अमला बेख़बर बना हुआ है। गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम तो दूर की बात कोई सरकारी विभाग का कर्मचारी ने भी गांव का कोई जायजा नही लिया। इतनी बड़ी लापरवाही ने सरकार की सभी दावों की पोल खोल दी है। ग्रामीणों की दहशत से गांव की गलियां भी सुनसान पड़ी हुई है। एक के बाद एक चिता जलाने वाले ग्रामीण स्वास्थ्य विभाग की मदद की राह तक रहे है।

तो वही प्रशाशन के अधिकारी इन मौतों को नैचरल मौत बताकर अपना पीछा छुड़ा रहे है।