हरिद्वार।
करोना महामारी से जूझ रहे हरिद्वार जनपदवासियों के लिए राहत वाली खबर यह है कि उत्तराखंड सरकार के सहयोग से दिनांक 17 मई, दिन सोमवार से रैंकर्स हास्पिटल, सिडकुल बाईपास रोड, सलेमपुर बहादराबाद में निशुल्क कोविड जांच का कार्य शुरू हो गया है। बताया गया कि हॉस्पिटल में प्रतिदिन सुबह 10 से से लेकर शाम 5 बजे तक जांच करा सकते है। जिसमें एंटीजन की रिपोर्ट 15 मिनट में वह rt-pcr जांच रिपोर्ट 48 घंटे में दे दी जाएगी। संस्था के संचालक पंकज शांडिल्य ने बताया कि हरिद्वार में उच्च स्तरीय हॉस्पिटल की आवश्यकता लंबे समय से महसूस की जा रही थी इस कड़ी में रैंकर्स हॉस्पिटल के माध्यम से उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधा देने का प्रयास किया गया है । पहला हॉस्पिटल सिडकुल बहादराबाद स्थित सलेमपुर में शुरू हो गया है इसके उपरांत जनपद में 4 और हॉस्पिटल निर्माणाधीन है। पंकज शांडिल्य ने बताया कि जल्द ही हॉस्पिटल में वैक्सीन सेवा की व्यवस्था भी शुरू की जाएगी। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में हरिद्वार में मरीजों को उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधा का लाभ देने का प्रयास किया जा रहा है।
रैंकर्स हास्पिटल, सिडकुल बाईपास रोड, सलेमपुर बहादराबाद, हरिद्वार पर निःशुल्क कोविड जांच प्रारंभ :-
जांच का समय :-
–सुबह-10 बजे से शाम 5 बजे तक
संपर्क :-
पंकज शांडिल्य– 8266984225
आदित्य सैनी– 9411141128
More Stories
जीआरपी उत्तराखण्ड द्वारा विश्वकर्मा दिवस के शुभअवसर पर विधि विधान के साथ की गई शस्त्रपूजा
एसडीआईएमटी संस्थान में विष्वकर्मा पूजा का आयोजन सृष्टि के पहले इंजीनियर थे भगवान विष्वकर्मा
आपदा पीड़ितों की मदद के लिए संतों ने किया, सरकार को सहयोग का एलान