
देहरादून।.राजधानी से सोमवार को देहरादून के ऐतिहासिक परेड ग्राउंड में दिल्ली के सीएम व आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पहली जनसभा .को चुनावी रैली करने पहुंचे हैं। यहां उन्होंने चुनावी रैली संबोधित करते हुए कहा कि उत्तराखंड देश भक्तों की भूमि है। यहां कण-कण में देश भक्ति भरी हुई है। वही इस मौके पर उत्तराखंड में केजरीवाल ने एक बड़ा एलान किया है, कहा कि उत्तराखंड में हमारी सरकार बनेगी तो यहां का रहने वाला कोई भी फौजी, सैनिक, सिपाही और पैरामिलिट्री फोर्स किसी भी ऑपरेशन में अगर शहीद होंगे तो उसके परिवार को सम्मान राशि के तौर पर 1 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। दिल्ली सीएम केजरीवाल ने कहा कि उत्तराखंड से सबसे ज्यादा लोग भारत माता की सेवा करने जाते हैं।
वही इसी के साथ केजरीवाल ने कहा कि अभी तक आपने अपने 10 साल बीजेपी को दिए हैं, 10 साल कांग्रेस को दिए। लेकिन दोनों पार्टियों ने मिलकर उत्तराखंड का बेड़ा गर्क कर दिया. इस दौरान केजरीवाल ने फौजियों से आम आदमी पार्टी को वोट देने की अपील भी की. वही इस दौरान उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव से पहले वोटर्स को लुभाने के लिए आम आदमी पार्टी लगातार बड़े-बड़े वादे कर रही है।

उन्होंने चुनावी रैली संबोधित करते हुए कहा कि यहां के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को एक महीने में 5000 यूनिट मुफ्त बिजली मिलती है, हर मंत्रियों को महीने की 4000 यूनिट मुफ्त बिजली मिलती है। और मैं जनता को 300 यूनिट मुफ्त बिजली दे दूं तो इनको मिर्ची लग जाती है। इस मौके पर दिल्ली सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की जनता को 24 घण्टे मुफ्त बिजली मिलती है। लगभग 35 लाख परिवारों के बिल जीरो आते हैं।

More Stories
गणतंत्र दिवस को भव्य एवं गरिमामय बनाने हेतु देहरादून में सभी तैयारियाँ पूर्ण
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर रुद्रप्रयाग को ‘स्टेट बेस्ट इलेक्ट्रोरल प्रैक्टिसेज अवॉर्ड–2026’ से नवाजा गया
रुद्रप्रयाग पुलिस के नाम बड़ी उपलब्धि: पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध कुमार घिल्डियाल को मिलेगा ‘सराहनीय सेवा पदक’ MSM