April 4, 2025

अनुसूचित जाति आयोग उत्तराखण्ड की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट में एक समीक्षा बैठक हुई

हरिद्वार। श्री मुकेश कुमार मा0 अध्यक्ष अनुसूचित जाति आयोग उत्तराखण्ड की अध्यक्षता में मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में एक समीक्षा बैठक आयोजित हुई।

बैठक में जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री वी0आर0 मलेठा ने मा0 अध्यक्ष अनुसूचित जाति आयोग को विभिन्न योजनाओं में अनुसूचित जाति वर्ग के कल्याणार्थ किये जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। 

मा0 अध्यक्ष अनुसूचित जाति आयोग ने एक-एक करके सभी विभागों-उद्यान, शिक्ष़्ाा, स्वास्थ्य, पेयजल, बैंक, उद्योग, बाल विकास विभाग, नलकूप, कोआपरेटिव, खाद्य विभाग, परिवहन, लघु सिंचाई, पशुपालन, आयुर्वेद एवं यूनानी, खेल विभाग आदि से अनुसूचित जाति वर्ग के कल्याणार्थ उनके विभाग में कौन सी योजनायें चल रही हैं तथा क्या-क्या कार्य किये जा रह हैं, के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी ली।

श्री मुकेश कुमार ने अधिकारियों से कहा कि उनके विभागों में आउट सोर्स आदि से जो भी भर्तियां की जा रही हैं, उनमें अनुसूचित जाति वर्ग के लिये जो प्रतिशत निर्धारित किया गया है, उसका पालन शत-प्रतिशत किया जाये। उन्होंने कहा कि जो प्रकरण अगर पटवारी के स्तर से निस्तारित हो सकता है, तो उसके लिये किसी को भी आयोग तक पहुंचने की जरूरत नहीं होनी चाहिये। उन्होंने कहा कि सभी को अपना काम जिम्मेदारी एवं ईमानदारी से करना चाहिये। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि अनुसूचित जाति वर्ग के कल्यार्ण जो भी योजनायें चलाई जा रही हैं, उनका लाभ सम्बन्धित तक पहुंचाने के लिये कैम्पों का आयोजन किया जाये ताकि अधिक से अधिक लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि इसके लिये जितनी भी योजनाओं चलाई जा रही है, उनका सभी माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये। उन्होेंने कहा कि जो भी योजनायें चल रही हैं, उनकी सूचना जन-जन तक पहुंचनी चाहिये। उन्होंने कहा कि सामाजिक समरसता बनाये रखने के लिये जो व्यवस्थायें बनाई गयी हैं, उनका पालन होना चाहिये।

इस अवसर पर अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य श्री श्यामलाल, सचिव सुश्री कविता टम्टा, मुख्य विकास अधिकारी डाॅ0 सौरभ गहरवार, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व)श्री वीर सिंह बुदियाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 खगेन्द्र कुमार सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।