हरिद्वार। मातृसदन परमाध्यक्ष स्वामी शिवानंद ने 6 जनवरी से प्रस्तावित अपने अनशन को जिलाधिकारी के आश्वासन के बाद स्थगित कर दिया है।
गत दिसंबर में मातृसदन ने गंगा में खनन रोकने व अपनी लंबित मांगों पर कार्रवाई न होने पर प्रशासन को अनशन की चेतावनी दी थी। जिसके उपरांत जिलाधिकारी के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी वीर सिंह बुद्धियाल व एसडीएम पूरण सिंह राणा ने मातृसदन पहुंचकर स्वामी शिवानंद से वार्ता कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया था, लेकिन उस पर कोई कार्रवाई न होने पर स्वामी शिवानंद ने 6 जनवरी से फिर से अनशन पर बैठने की चेतावनी प्रशासन को दी थी। जिसके बाद जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे व एसडीएम हरिद्वार पूरण सिंह राणा ने मातृसदन पहुंचकर स्वामी शिवानंद से वार्ता की। इस दौरान मातृसदन द्वारा खनन की रोकथाम के संबंध में नेशनल मिशन आफ क्लीन गंगा सहित अन्य आदेश व दस्तावेज जिलाधिकारी को दिखाए गये। जिसके बाद जिलाधिकारी ने स्वामी शिवानंद सरस्वती को आश्वस्त किया कि जिलास्तर पर सदन की मांगों पर तत्काल एक्शन लिया जाएगा तथा शासन से संबंधित मांगों को शासन को भेजा जाएगा। जिलाधिकारी से वार्ता से आश्वस्त होकर स्वामी शिवानंद ने 6 जनवरी से प्रस्तावित अपने अनशन को स्थगित करने का ऐलान किया है।
More Stories
जिला मजिस्ट्रेट एवम् जिलाधिकारी ने अन्य जनपदों / राज्यों से जनपद हरिद्वार में कुक्कुट पक्षियों/अण्डों / कुक्कुट मांस इत्यादि परिवहन कर लाये जाने पर 01 सप्ताह की अवधि तक लगाई रोक
आज 15 अगस्त में मुख्यमंत्री पदक से सम्मानित होंगे जीआरपी में तैनात इंस्पेक्टर बिपिन चंद्र पाठक
15अगस्त के पर सुरक्षा के दृष्टिगत एसएसपी हरिद्वार के*निर्देशित क्रम में शहर से लेकर देहात तक जनपद में चलाया जा रहा सघन चेकिंग अभियान