November 24, 2024

हरिद्वार और रुड़की के 15 अल्ट्रासाउंड सेंटरों को नोटिस

हरिद्वार राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष ज्योति साह मिश्रा ने हरिद्वार जिले की स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ हरिद्वार और रुड़की के 15 अल्ट्रासाउंड सेंटरों का निरीक्षण किया।निरिक्षण के दौरान हरिद्वार में शर्मा इमेजिंग अल्ट्रासाउंड सेन्टर और रुड़की में सहारन नूर होम अल्ट्रासाउंड सेंटर के रिकार्ड रख रखाव सही नहीं पाए गये जिसपर टीम द्वारा दोनों को नोटिस दिया गया।

उनकी टीम ने अल्ट्रासाउंड सेंटर के दस्तावेज देखे। साथ ही अल्ट्रासाउंड करने वाले डॉक्टर की डिग्रियां भी चेक की

इस दौरान अपाध्यक्ष मिश्रा ने सेंटर पर अल्ट्रासाउंड होने के इंतजार में बैठी और अस्पताल में भर्ती गर्भवती महिलाओं से बात की और कहा कि आज देश की बेटियां भी बेटों से आगे बढ़कर अपने परिवार, समाज व राष्ट्र का नाम रोशन कर रही हैं।

लिहाजा समाज को भी बेटियों के प्रति पुरानी सोच बदलनी होगी। उन्होंने माताओं से बेटे व बेटी को एक समान समझने के साथ ही बेटियों को शिक्षा दिलाकर आत्मनिर्भर बनाने का संदेश भी दिया।ज्योति साह ने कहा कि सभी को बच्चे दो ही अच्छे स्लोगन की सार्थकता को समझना होगा ।बच्चे अधिक होंगे तो कुपोषण का शिकार होंगे, मां कमजोर होगी, परिवार में गरीबी का बोझ पड़ेगा।लड़कियां होना सम्मान का विषय है औऱ कहा कि दोनों में अंतर करना कुदरत के विधान को नकारने जैसा है। निरीक्षण के बाद उन्होंने पत्रकारों को बताया कि भारत में नारी को देवी का दर्जा दिया जाता रहा है।एसीएमओ डा विवेक तिवारी, एलएमओ डा श्रुति, तहसीलदार शालिनी मौर्य- हरिद्वार, तहसीलदार ललित मोहन पोखरियाल रुड़की, नायाब तहसीलदार हरिद्वार गणेश चन्द्र त्रिपाठी, जिला कॉर्डिनेटर रवि सांडल,एनजीओ से दीपेश और सहायक दीपक करगेती आदि मौजूद थे।

You may have missed