मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर एक प्रेसवार्ता की। उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों पर एक चरण में ही चुनाव के लिए मतदान 14 फरवरी को संपन्न होगा। ऐसे में आज से प्रदेश में आचार संहिता लागू हो गयी।
इसके साथ पंजाब, गोवा में 14 फरवरी को चुनाव होगा। जबकि मणिपुर में 2 चरणों में 27 फरवरी व 2 मार्च को चुनाव होंगे। यूपी में पहले फेज का मतदान 10 फरवरी को होगा।
दूसरा फेज.14 फरवरी
तीसरा फेज. 20 फरवरी
चौथा फेज. 23 फरवरी
पांचवां फेज. 27 फरवरी
छठा पेज. 3 मार्च
सातवां फेज. 7 मार्च
मतगणना. 10 मार्च
बता दें कि कोरोना संक्रमण के बीच चुनाव स्थगित होने की अटकलों पर विराम लग गया है। मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने उत्तराखंड समेत पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करने वाले हैं।
दरअसल, उत्तराखंड समेत उत्तरप्रदेश, पंजाब, गोवा तथा मणिपुर में विधानसभा चुनाव होने हैं। जिसे लेकर निर्वाचन आयोग ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है। बीते दिनों पांचों राज्यों का दौरा करने के बाद आयोग ने गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्रालय से पांचों राज्यों की कोरोना वायरस तथा ओमिक्रोन संक्रमण की रिपोर्ट लेने के साथ वैक्सीनेशन का भी पूरा ब्यौरा प्राप्त कर लिया था।
More Stories
सांसद श्री अजय भट्ट ने केदारनाथ उपचुनाव में जीत पर मुख्यमंत्री व केदारनाथ की विधायक श्रीमती आशा नौटियाल को बधाई और शुभकामनाएं दी
भाजपा प्रत्यासी की ऐतिहासिक जीत के उपलक्ष में विजय जुलूस का आयोजन किया गया
भारत में नॉर्वेजियन राजदूत, माननीय सुश्री माई-एलिन स्टेनर का परमार्थ निकेतन में आगमन