हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के सचिव श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज ने कोरोना के केस में भारी बढ़ोतरी को देखते हुए लोगों से सावधानी बरतने तथा कोविड गाइड लाईन का पालन करने की अपील की है। प्रैस को जारी बयान में श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज ने कहा कि दो वर्ष से अधिक समय से पूरी भारत सहित दुनिया कोरोना महामारी से त्रस्त है। महामारी की दूसरी लहर में भारत में बड़ी संख्या में कोरोना से त्रस्त मरीज असमय ही काल के गाल में समा गए। अर्थव्यवस्था पर भी कोरोना का भारी विपरीत असर हुआ है। कोरोना की दूसरी लहर समाप्त होने के कुछ महीनों बाद ही ओमिक्रान के रूप में कोविड का नया वेरिएंट सामने आने के बाद मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में सभी को कोरोना के प्रति जागरूक रहते हुए नियमों का पालन कर स्वयं व अपने परिवार को महामारी के खतरे से बचाना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश कोरोना महामारी से मुकाबला कर रहा है। इसलिए सभी कोविड गाइड लाईन का पालन करते हुए मास्क अवश्य लगाएं। अनावश्यक रूप से भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें और शारीरिक दूरी का पालन करे। नियमों का पालन कर ही महामारी से बचाव किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि संत महापुरूषों ने जब-जब देश पर आपदा आयी है आगे बढ़कर सरकारों व समाज का सहयोग किया है। कोरोना महामारी के चलते लगाए गए लाॅकडाउन में भी अखाड़ों, आश्रमों द्वारा विशेष सेवा प्रकल्प संचालित कर गरीब जरूरतमंदों की मदद की गयी। जिससे समाज के गरीब, निसहाय वर्ग को राहत मिली।
More Stories
हरिद्वार जिले के समस्त सीएलएफ पदाधिकारियों का ग्रामोत्थान परियोजना द्वारा अल्मोड़ा में शैक्षिक भ्रमण सम्पन्न
जिलाधिकारी ने पीएम विश्वकर्मा योजना की समीक्षा बैठक ली
जिलाधिकारी ने विभिन्न कंपनियों द्वारा सीएसआर के अंतर्गत संचालित कार्यों की समीक्षा की