देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत इस बार विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखकर चुनाव नहीं लड़ने की इच्छा जताई है। अपने पत्र में पूर्व मुख्यमंत्री ने लिखा है कि उन्हें पार्टी ने मुख्यमंत्री के रूप में काम करने का मौका दिया है ये उनका सौभाग्य रहा है। अब प्रदेश का नेतृत्व युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के हाथों में है इसलिए अब वे चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं। बल्कि प्रदेश में दोबारा भाजपा सरकार बनवाने के लिए संगठन में कार्य करने के इच्छुक हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के चुनाव लड़ने से इनकार करने पर सियासी गलियारों में कई तरह की चर्चाएं चल रही है। गौरतलब है कि त्रिवेंद्र सिंह रावत देहरादून जिले की डोईवाला सीट से विधायक हैं। 2017 में उत्तराखंड में बनी बीजेपी की सरकार में त्रिवेंद्र सिंह रावत को मुख्यमंत्री बनाया गया था। त्रिवेंद्र सिंह रावत 04 साल तक प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे। मार्च 2021 में भाजपा आलाकमान ने त्रिवेंद्र सिंह रावत को हटाकर सूबे की कमान तीरथ सिंह रावत को सौंप दी थी।
More Stories
हरिद्वार जिले के समस्त सीएलएफ पदाधिकारियों का ग्रामोत्थान परियोजना द्वारा अल्मोड़ा में शैक्षिक भ्रमण सम्पन्न
जिलाधिकारी ने पीएम विश्वकर्मा योजना की समीक्षा बैठक ली
जिलाधिकारी ने विभिन्न कंपनियों द्वारा सीएसआर के अंतर्गत संचालित कार्यों की समीक्षा की