हरिद्वार। विधानसभा चुनाव की तारीख निश्चित होते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर आगामी चुनाव को मध्य नजर रखते हुए शहर कोतवाली हरिद्वार क्षेत्र के अंतर्गत रोड़ी बेलवाला चौकी इंचार्ज अंशुल अग्रवाल व उनकी पुलिस टीम ने रविवार को सघन चेकिंग अभियान चलाया।
इस दौरान श्यामपुर से आ रही स्विफ्ट कार यूके 07 एपी 2099 को संदेह होने पर रोका। जब कार की चेकिंग की गई तो इस दौरान कार के अंदर से दो लाख 43 हजार रुपए बरामद हुए। रोड़ी बेलवाला पुलिस चौकी प्रभारी अंशुल अग्रवाल ने बताया कि चंडी घाट चौक पर दोपहर को चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस चेकिंग अभियान के अंतर्गत स्विफ्ट कार को रोका गया। कार अंदर बैठे हुए व्यक्तियों के पास से यह धनराशि बरामद हुई है। और व्यक्तियों से अभी पूछताछ जारी है, यह पैसा उनके पास किस उद्देश्य के लिए था। पूछताछ के दौरान व्यक्तियों ने अपना नाम अरुण चौहान पुत्र दर्शन व रविंद्र कुमार पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी हरिद्वार बताया।
More Stories
प्रभु श्री राम मर्यादा, भक्ति, त्याग, और धर्म के पथप्रदर्शक- मुख्यमंत्री
देहरादून में कल से आयोजित चिंतन शिविर में सामाजिक न्याय और अधिकारिता पर होगा राष्ट्रीय संवाद
मुख्यमंत्री ने राम नवमी और दुर्गा नवमी पर सपरिवार पूजा – अर्चना की