November 25, 2024

आज 11 विधान सभा क्षेत्रों के लिये कुल 05 नामांकन प्रपत्र प्राप्त किये, 61 उम्मीदवारों ने नामांकन प्रपत्र दाखिल किये

हरिद्वार। विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के लिये विगत 21 जनवरी से प्रारम्भ हुई नामांकन की प्रक्रिया के तहत शुक्रवार को अन्तिम तिथि को सुबह 11.00 बजे से ही राजनैतिक दलों के उम्मीदवारों अथवा सम्बन्धित दलों से जुड़े हुये प्रतिनिधियों का नामांकन प्रपत्र या नामांकन के लिये आना प्रारम्भ हो गया था।

आज 11 विधान सभा क्षेत्रों के लिये कुल 05 नामांकन प्रपत्र राजनीतिक दलों/प्रतिनिधियों ने रिटर्निंग आफिसरों से प्राप्त किये तथा 61 उम्मीदवारों ने नामांकन प्रपत्र दाखिल किये।

विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र 25 हरिद्वार के लिये आज किसी ने भी नामांकन प्रपत्र प्राप्त नहीं किया। इसके अलावा श्री चरण सिंह बसपा (दो सेट), सुश्री सरिता अग्रवाल सपा., श्री सतपाल ब्रहमचारी (दो सेट) कांग्रेस, मो0 आजम निर्दलीय ने अपना-अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। 26 बीएचईएल रानीपुर के लिये एक निर्दलीय ने नामांकन प्रपत्र प्राप्त किया। इसके अलावा श्री अजय कुमार निर्दलीय, मो0 मुर्सलीन राष्ट्रीय आवामी हकूक, श्री इरफान अली भारतीय जन जागृति पार्टी, श्री इशांत कुमार सपा, श्री विजय कुमार लोक जन शक्ति पार्टी ने अपने-अपने नामांकन प्रपत्र दाखिल किये। 27 ज्वालापुर के लिये किसी ने भी नामांकन प्रपत्र प्राप्त नहीं किया। इसके अलावा सुश्री स्वाति सिंह आम आदमी पार्टी, श्री सनातन सोनकर सपा, श्री रवि बहादुर इण्डियन नेशनल कांग्रेस, श्री शीशपाल सिंह आजाद समाज पार्टी (काशीराम), सुश्री बृजरानी बसपा तथा निर्दलीय (दो सेट), श्री गौतम लोकतांत्रिक जनशक्ति पार्टी ने अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल किये।

28 भगवानपुर के लिए आज किसी ने भी नामांकन प्रपत्र प्राप्त नहीं किया। इसके अलावा श्री अमरीश कुमार आजाद समाज पार्टी, श्री सुबोध राकेश बसपा, सुश्री ममता राकेश कांग्रेस ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। 29 झबरेड़ा के लिए किसी ने भी नामांकन प्रपत्र प्राप्त नहीं किया। इसके अलावा सुश्री प्रतिभा निर्दलीय, श्री विरेन्द्र इडियन नेशनल कांग्रेस (चार सेट), सुश्री सुलोचना निर्दलीय, श्री नेमपाल निर्दलीय, श्री भगवत सिंह निर्दलीय, श्री शलभ कुमार राष्ट्रीय लोक दल, सुश्री कोमल रानी सपा ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। 30 पिरान कलियर के लिए दो निर्दलीयों ने नामांकन प्रपत्र प्राप्त किये।

इसके अलावा श्री अब्दुल राशिद आजाद समाज पार्टी, श्री मुनीश कुमार भाजपा, श्री अब्दुल वहीद आजाद समाज पार्टी, श्री अजय कुमार पीपल्स पार्टी ऑफ डेमोक्रेटिक, श्री कमलेश सैनी निर्दलीय ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। 31 रूड़की के लिए आज किसी ने भी नामांकन प्रपत्र प्राप्त नहीं किया। इसके अलावा श्री यशपाल राणा इंडियन नेशनल कांग्रेस, सुश्री श्रेष्ठा राणा निर्दलीय, श्री तनवीर अहमद बसपा, श्री रोहित त्यागी सपा., श्री तेग बल्लभ निर्दलीय, मो0 आजम निर्दली ने अपने-अपने नामांकन प्रपत्र दाखिल किये। 32 खानपुर के लिए किसी ने भी नामांकन प्रपत्र प्राप्त नहीं किया।

इसके अलावा श्री दीदार सिंह सपा, श्री मुनीश कुमार राष्ट्रवादी जन लोक पार्टी (सत्य), सुश्री नीलू चौधरी निर्दलीय ने अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल किये। 33 मंगलौर के लिए आज किसी ने भी नामांकन प्रपत्र प्राप्त नहीं किया। इसके अलावा श्री काजी मोनिस आजाद समाज पार्टी, श्री राजवीर सिंह निर्दलीय, श्री अतीक अहमद भारतीय जनजाग्रती पार्टी, श्री सतीश कुमार निर्दलीय, श्री विजेन्द्र सिंह राष्ट्रीय लोक दल, श्री शरद पाण्डेय सपा ने अपना-अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। 34 लक्सर के लिये दो निर्दलियों ने नामांकन प्रपत्र प्राप्त किये। इसके अलावा श्री धर्मराज निर्दलीय, श्री अरविंद निर्दलीय, श्री अजय राष्ट्रवादी लोक जन पार्टी (सत्य) श्री मेहर सिंह निर्दलीय, सुश्री रीनू निर्दलीय, श्री संजो लोक जनशक्ति पार्टी, श्री विकास कुमार निर्दलीय ने अपना-अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। 35 हरिद्वार ग्रामीण के लिए आज किसी ने भी नामांकन प्रपत्र प्राप्त नहीं किया।

इसके अलावा सुश्री अनुपमा रावत इंडियन नेशनल कांग्रेस, श्री असलम भारतीय एकता पार्टी, श्री शाजिद अली सपा, श्री मो0 यूनुस बसपा, श्री मुबारक निर्दलीय, श्री पंकज कुमार सैनी आजाद समाज पार्टी (काशीराम) सुश्री रेखा देवी राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी (सत्य), श्री विवेक शर्मा आम आदमी पार्टी, श्री जुल्फिकार अंसारी ऑल इंडिया मजलिस-ए- इत्तेहादउल मुस्लीबीन ने अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल किये।