- हरिद्वार में भूमि विवाद में दर्ज हैं मामले
हरिद्वार। यूपी के चर्चित कुख्यात यशपाल तोमर को दिल्ली में एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है। तोमर विभिन्न मामलों में वांछित था। तोमर पर हरिद्वार में भी जमीनों से जुड़े दो मामले चल रहे हैं। इनमें एक मामला कनखल के उद्योगपति तोष जैन की ओर से कनखल थाने में दर्ज है। जिसमें तोष जैन ने उत्तरी हरिद्वार की अपनी करोड़ों की भूमि विहिप की नेत्री साध्वी प्राची के पक्ष में करने के लिए यशपाल तोमर पर उनके घर आकर उन्हें धमकाने का आरोप लगाया था। इसके संबंध में उन्होंने पत्रकार वार्ता करते हुए अपनी जान माल की सुरक्षा की गुहार भी लगाई थी।
वहीं दूसरा दिल्ली के भू व्यवहारी बंधु भरत चावला गिरधारी चावला का है। जिन्होंने धोखे से उनकी जुर्स कंट्री के पास स्थित करोड़ों रुपए की जमीन तोमर द्वारा अपने लोगों के माध्यम से हड़पने की कोशिश करने के मामले में ज्वालापुर कोतवाली में जनवरी 21 में मामला दर्ज कराया था। हालांकि फिलहाल इस मामले में पुलिस ने अनभिज्ञता जाहिर की है।
More Stories
डीएम की पड़ी नजर तो बहुरे दिव्यांग सामुदायिक केन्द्र के दिन
जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशों पर ए डी एम ने आदि कैलाश एवं ओम पर्वत दर्शन यात्रा की व्यवस्थाओं का किया स्थलीय निरीक्षण
आईटीबीपी और सीमांत मत्स्य पालकों के बीच समझौता आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण पहल