हरिद्वार। हरिद्वार ग्रामीण सीट से भाजपा प्रत्याशी स्वामी यतिश्वरानंद के समर्थन में सीएम ने आज गाजीवाली से लालढांग तक रोड शो किया गया। इस दौरान लोगों ने जगह-जगह फूलों की बरसात कर सीएम का अभिनंदन किया और भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में अपना समर्थन दिया।
हरिद्वार ग्रामीण सीट पर पार्टी प्रत्याशी यतिश्वरानंद के पक्ष में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने भारी बारिश के चलते भी रोड शो किया। बरसात के बावजूद लोगों का सड़कों पर सैलाब उमड़ पड़ा। लोगों ने फूलों की वर्षा कर सीएम ओर भाजपा प्रत्याशी स्वामी यतीश्वरानंद का स्वागत किया। भारी भीड़ को देखकर भाजपा प्रत्याशी, सीएम व भाजपा कार्यकर्ता गदगद हो गए।
इसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गाजीवाली में स्वामी यतीश्वरानंद से समर्थन में सभा की। सभा के दौरान काफी संख्या में लोग शामिल हुए। इस दौरान सीएम धामी ने कहाकि जनता का भाजपा के पक्ष में रूझान है और भाजपा इस बार जनता के आशीर्वाद से 60 से अधिक सीटें जीतने जा रही है। उन्होंने कहाकि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है, जो विकास की सोच रखती है। उन्होंने कहाकि उत्तराखण्ड का तेजी से विकास हो रहा है और जनता फिर से भाजपा को आशीर्वाद देती है तो समस्याओं का समाधान किया जाएगा। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी स्वामी यतीश्वरानंद के पक्ष मंे मतदान करने की लोगों से अपील की। सीएम ने स्वामी यतीश्वरानंद व समर्थकों के साथ घर-घर जाकर वोट मांगे।
More Stories
मुख्यमंत्री ने टिहरी जनपद में खाड़ी के पास हुई सड़क दुघर्टना में मृत कांवड़ यात्रियों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वास्य्त लाभ की कामना की
*🌸माँ ताप्ती केवल एक नदी नहीं, अपितु भारत की सांस्कृतिक चेतना, जीवनधारा और पर्यावरणीय संतुलन की संवाहिका
मुख्य सचिव ने कुंभ मेले की तैयारियों के संबंध में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक ली