August 17, 2025

खराब मौसम भी नही रूके आम आदमी पार्टी संजय प्रत्याशी के प्रचार प्रसार के लिए कदम

हरिद्वार। आज खराब मौसम के कारण हरिद्वार नगर प्रत्याशी आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी संजय सैनी अपने कदम प्रचार के लिए नहीं रोक पाए। संजय सैनी ने आज मौसम खराब होने के कारण भी इंदिरा बस्ती, सूखी नदी, दुर्गा नगर, मुखिया गली  समेत कई क्षेत्रों में घर-घर जाकर जनसंपर्क कर वोट मांगे।

आप प्रत्याशी संजय सैनी ने कहा कि उन्हें जनता का अपार जन समर्थन मिल रहा है जनता उन्हें भारी मतों से जिताने का वादा कर रही है। संजय सैनी ने बताया कि जब वह चुनाव प्रचार करने के लिए दुर्गा नगर बस्ती में गए तो वहां के निवासी सड़कों की बदहाली जैसी मूलभूत समस्याओं से जूझते हुए दिखाई दिए। वहां के लोग दोनों ही पार्टियों कांग्रेस और बीजेपी से नाराज दिखाई दिए। उन्होंने कहा कि यहां की सड़क लंबे समय से टूटी हुई है लेकिन कोई भी जनप्रतिनिधि इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। इसलिए इस बार तीसरे विकल्प के तौर पर जनता आम आदमी पार्टी के साथ जुड़ रही है लोगों ने आश्वासन दिया कि इस बार झाड़ू का बटन दबाकर वह आम आदमी पार्टी को जिताने का काम करेंगे।