रुद्रप्रयाग। विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को सकुशल एवं सफलता पूर्वक संपादित कराने के लिए निर्वाचन कार्य हेतु उपयोग में लाई जाने वाली ई.वी.एम. एवं वीवीपैट मशीनों को आज ई.वी.एम. वेयर हाउस से कड़ी सुरक्षा के बीच निकाली गई जिन्हें दोनों विधान सभाओं के रिटर्निंग अधिकारियों को उपलब्ध कराई गई। निर्वाचन प्रक्रिया को संपादित कराने के लिए ई.वी.एम. मशीनों में सीलिंग व कंडीडेट सेटिंग का कार्य प्रगति पर है। बहुउद्देश्यीय क्रीड़ा हाॅल में ई.वी.एम. मशीनों में किए जा रहे कार्यों का भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जनपद हेतु नामित सामान्य प्रेक्षक डाॅ. जे. बालाजी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी मनुज गोयल ने किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं एवं तैयारियों का जायजा लिया।
इस अवसर पर अपर जिला अधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी, रिटर्निंग अधिकारी/उपजिलाधिकारी अपर्णा ढौंडियाल, केदारनाथ जितेंद्र वर्मा, नोडल अधिकारी ई.वी.एम. हितेश पाल, सहायक नोडल अधिकारी बी.के. देवरानी, लाईजन अधिकारी मा. प्रेक्षक राजवीर सिंह चैहान, सहायक निर्वाचन अधिकारी एस.पी. डोभाल सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
More Stories
जिला प्रशासन के प्रयासों से मसूरी को मिलने जा रही है जाम से सहूलियत
शाह ने विकासखण्ड डोईवाला के अन्तर्गत स्थापित उत्तरा एम्पोरियम एवं आई०टी०डी०ए० ग्रोथ सेन्टर ऋषिकेश का भ्रमण किया
यात्रा प्राधिकरण गठित कर आगामी यात्रा की तैयारी में अभी से जुटें अधिकारी – मुख्यमंत्री