April 5, 2025

विधायक आदेश चौहान ने रात-दिन मेहनत कर क्षेत्र का विकास किया: निशंक

हरिद्वार। रानीपुर विधायक आदेश चौहान जिस संकल्प शक्ति के साथ काम कर रहे हैं ऐसे नेता बहुत ही कम मिलते है आदेश चौहान  ने क्षेत्र में रात दिन मेहनत कर विकास किया है। हरिद्वार सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने रावली महदूद के चौहान मार्केट में विधान सभा रानीपुर से भाजपा प्रत्याशी आदेश चौहान के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि आदेश चौहान ने यहां की एक एक सड़क में गैस पाइप लाइन योजना और इंसुलेटेड बिजली तार इन सब को अपनी विधानसभा में लाने के लिए मुख्यमंत्री एवं मंत्रियों से अथक प्रयास कर धरातल पर उतार दिया है उनकी मेहनत से ही आज क्षेत्र में विकास दिखाई दे रहा है

भारतीय जनता पार्टी का नारा सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास अगर कहीं चरितार्थ है तो वह विधानसभा रानीपुर में है।

सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने कहाकि आपका एक-एक वोट महत्वपूर्ण वोट है। उस वोट की उपयोगिता को समझ लीजिए। आज आपका वह एक वोट ना मिला होता तो जो भव्य राम मंदिर नरेंद्र मोदी बना रहे हैं वह सपना ही रह जाता, लेकिन हमने उस सपने को पूरा किया आपके वोट ने पूरा किया है। आप संकल्प लीजिए कि हम यहां से कांग्रेस प्रत्याशी की जमानत जप्त कर आएंगे। कांग्रेस के लोग राम मंदिर निर्माण में सबसे बड़ा रोड़ा थे। इनको सबक सिखाने का वक्त है। इनके नेता हरीश रावत ने हमारी आराध्या देवी हरिद्वार की पहचान गंगा जी को नहर घोषित कर दिया था। आज उसका बदला लेने का वक्त है। हम एक और केदारनाथ मंदिर पुनर्निर्माण का कार्य पूरा करते हैं तो दूसरी और बद्रीनाथ धाम के और भव्यता की शुरुआत करते हैं। निशंक ने कहाकि हाल ही में बजट में पर्वतमाला योजना के तहत उत्तराखंड के पर्यटन को चार चांद लगाने का काम नरेंद्र मोदी सरकार ने किया है। आपकी एक वोट के कारण उत्तराखंड में दो-दो एम्स खुले हैं। आपके एक वोट के कारण विधानसभा रानीपुर में 500 बेड का हॉस्पिटल तो हमारे श्रमिकों के लिए सिडकुल में ईएसआई हॉस्पिटल बन रहा है। यह सब काम आपके वोट ने किया है। कोरोना काल में जितनी तेजी से हमने वैक्सीन बनवाई भी और लगवाई भी सिर्फ मोदी है तो मुमकिन है। निशंक ने कहाकि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी के रूप में एक ऐसे जुझारू युवा को सामने खड़ा किया है जिसकी कार्य करने की गति तूफान से भी तेज है। वह जो योजनाएं लाते हैं उनको धरातल पर लाने के लिए पूरे उनके साथ काम करते हैं। पुष्कर सिंह धामी के शब्द जो हमने घोषणा की है उस का लोकार्पण और शिलान्यास भी हम ही करेंगे। ऐसे विश्वास और उत्साह के साथ काम करने वाले मुख्यमंत्री को हमें बार-बार इस प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाना चाहिए।

इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक विपिन चौहान, नामित सभासद, गरिमा सिंह सभासद, रीता चमोली, शीतल पुंडीर, बृजेश शर्मा, वीरेंद्र बोरी,गौरव पुंडीर, संदीप राठी आदि मौजूद रहे।