हरिद्वार। हरिद्वार विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रशासन इस बार बिल्कुल भी रिस्क लेना नहीं चाहता। इसीलिए ताबड़तोड़ छापों में भारी मात्रा में जगह-जगह शराब का पकड़े जाना इस बात का सबूत है कि किस तरह चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी शराब के बल पर चुनाव जीतने का प्रयास करते हैं। अभी तक जितनी भी शराब प्रशासन ने पकड़ी है, उसमें अधिकतर खुलकर यह सामने आ रहा है कि सबसे अधिक शराब शहरी सीट पर मतदाताओं के बीच बांटी जानी थी।
नगर कोतवाली पुलिस ने हिल बाईपास पर छापा मारकर 28 पेटी देसी शराब बरामद की। वहीं दूसरी ओर टीबड़ी के समीप भी पुलिस ने छापा मारकर 29 पेटी अंग्रेजी शराब की बरामद की है तथा एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया। इसी तरह कनखल पुलिस ने भी कार्रवाई करते हुए बजरीवाला से 21 पेटी देसी शराब तथा 10 पेटी विदेशी शराब की बरामद की।
More Stories
उत्तराखण्ड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा विशेष अभियान के तहत किया गया 8,299 आवेदनों का ऑनलाइन निस्तारण
मुख्यमंत्री धामी ने 220 चिकित्सा अधिकारियों को सौंपे नियुक्ति पत्र
असहाय व्यथित एकल माता की बेटी शिवानी की शिक्षा पुनर्जीवित