हरिद्वार। हरिद्वार विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रशासन इस बार बिल्कुल भी रिस्क लेना नहीं चाहता। इसीलिए ताबड़तोड़ छापों में भारी मात्रा में जगह-जगह शराब का पकड़े जाना इस बात का सबूत है कि किस तरह चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी शराब के बल पर चुनाव जीतने का प्रयास करते हैं। अभी तक जितनी भी शराब प्रशासन ने पकड़ी है, उसमें अधिकतर खुलकर यह सामने आ रहा है कि सबसे अधिक शराब शहरी सीट पर मतदाताओं के बीच बांटी जानी थी।
नगर कोतवाली पुलिस ने हिल बाईपास पर छापा मारकर 28 पेटी देसी शराब बरामद की। वहीं दूसरी ओर टीबड़ी के समीप भी पुलिस ने छापा मारकर 29 पेटी अंग्रेजी शराब की बरामद की है तथा एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया। इसी तरह कनखल पुलिस ने भी कार्रवाई करते हुए बजरीवाला से 21 पेटी देसी शराब तथा 10 पेटी विदेशी शराब की बरामद की।
More Stories
राष्ट्रीय चेतना के वाहक माखनलाल चतुर्वेदी जी की जयंती पर परमार्थ निकेतन से भावभीनी श्रद्धाजंलि
मुख्यमंत्री धामी द्वारा जनहित में विभिन्न महानुभाव को विभागीय दायित्व सौंपे गये
सीएम धामी के सख्त निर्देश पर नवरात्रि में खाद्य सुरक्षा को लेकर बड़ी कार्रवाई, 147 प्रतिष्ठानों पर छापे, 17 नमूने जांच को भेजे गए