हरिद्वार। हरिद्वार विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रशासन इस बार बिल्कुल भी रिस्क लेना नहीं चाहता। इसीलिए ताबड़तोड़ छापों में भारी मात्रा में जगह-जगह शराब का पकड़े जाना इस बात का सबूत है कि किस तरह चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी शराब के बल पर चुनाव जीतने का प्रयास करते हैं। अभी तक जितनी भी शराब प्रशासन ने पकड़ी है, उसमें अधिकतर खुलकर यह सामने आ रहा है कि सबसे अधिक शराब शहरी सीट पर मतदाताओं के बीच बांटी जानी थी।
नगर कोतवाली पुलिस ने हिल बाईपास पर छापा मारकर 28 पेटी देसी शराब बरामद की। वहीं दूसरी ओर टीबड़ी के समीप भी पुलिस ने छापा मारकर 29 पेटी अंग्रेजी शराब की बरामद की है तथा एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया। इसी तरह कनखल पुलिस ने भी कार्रवाई करते हुए बजरीवाला से 21 पेटी देसी शराब तथा 10 पेटी विदेशी शराब की बरामद की।
More Stories
मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के निर्माण प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए
मुख्यमंत्री ने की जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक
धामी सरकार ने दी दन्त चिकित्साधिकारियों को एस०डी०ए०सी०पी० की बड़ी सौगात, वर्षों पुरानी मांग पर लगाई मुहर