September 8, 2024

कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी के पक्ष में कार्यकर्ताओं ने की दूध की पार्टी

हरिद्वार।  विधानसभा चुनाव 2022 के अंतिम दिन आज सभी पार्टियों ने अपनी रफ्तार तेज कर दी है वहीं कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा मोहल्लों में दूध की पार्टियां करायी गयी है।

ज्वालापुर के  मौहल्ला कडच्छ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं सुनील कुमार जिलाध्यक्ष अनु.मोर्चा.कांग्रेस, अमन राठौर, जयपाल दाबडे , अमित कुमार, अजय मुखिया आदि कार्यकर्ताओं द्वारा विधानसभा 25 से कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी को भारी मतों से विजय बनाने की अपील करते हुए धूध की पार्टी की गयी है। जिसमें भारी संख्या में मौहल्लेवासियों द्वारा बढ चढकर हिस्सा लिया और काफी उत्साह दिखायी दिया।