हरिद्वार। कांग्रेस के उत्तराखंड प्रदेश महासचिव संजय पालीवाल ने कहा कि हम उत्तराखंड की अधिकतर सीटों पर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इसीलिए उत्तराखंड में इस बार कांग्रेस की सरकार आने जा रही है। प्रदेश महासचिव संजय पालीवाल ने हरिद्वार में हो रहे चुनाव पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी सभी जनपद की 11 सीटों पर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और जनमत उनके साथ इसलिए जा रहा है क्योंकि वह अब बदलाव चाहता है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण सीट पर अनूपमा रावत की स्थिति काफी मजबूत है।
इसी तरह हरिद्वार की नगर सीट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि इस बार नगर की जनता ने मन बना लिया है कि हरिद्वार को नशा मुक्त बनाने के लिए बदलाव लाना है। उन्होंने कहा कि इस बार भाजपा विधायक मदन कौशिक का घमंड कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी जनमत के बल पर तोड़ देंगे। क्योंकि हर क्षेत्र में उन्हें भारी जनसमर्थन मिल रहा है। इसीलिए इस बार शहरी सीट से भाजपा विधायक मदन कौशिक की विदाई तय मानी जा रही है। हरिद्वार की जनता उन्हें इस बार करारा जवाब देने के मूड में है।
More Stories
मुख्यमंत्री धामी द्वारा जनहित में विभिन्न महानुभाव को विभागीय दायित्व सौंपे गये
सीएम धामी के सख्त निर्देश पर नवरात्रि में खाद्य सुरक्षा को लेकर बड़ी कार्रवाई, 147 प्रतिष्ठानों पर छापे, 17 नमूने जांच को भेजे गए
पिथौरागढ़ के दूरस्थ गांव में भारतीय मानक ब्यूरो देहरादून ने लगाई चौपाल