हरिद्वार। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 योगेन्द्र सिंह रावत ने विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के सफल सम्पादनार्थ निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने के उद्देश्य से पूरे हरिद्वार जनपद का तूफानी भ्रमण किया।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 योगेन्द्र सिंह रावत प्रातःकाल ही कैम्प कार्यालय से होते हुये वीएचईएच स्थित कण्ट्रोल रूम पहुंचे, जहां उन्होंने कण्ट्रोल रूम की व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये। इसके पश्चात वे ज्वालापुर इण्टर कॉलेज स्थित पोलिंग स्टेशन पहुंचे, वहां की व्यवस्थाओं को देखने के साथ-साथ कोविड-19 का भी ध्यान रखने की अपील मतदाताओं से की। यहां से होते हुये वे म्युनिसिपल इण्टर कॉलेज ज्वालापुर पहुंचे तथा वहां मतदान की सारी प्रक्रियाओं, सुरक्षा व्यवस्था आदि का निरीक्षण किया।
म्युनिसिपल इण्टर कॉंलेज के पश्चात जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकीय प्राथमिक उच्चतर विद्यालय रहमतपुर रूड़की पहुंचे, जहां उन्होंने अधिकारियों से पर्दानशी महिलाओं की पहचान के लिये क्या व्यवस्था है, के सम्बन्ध में जानकारी ली। इस पर अधिकारियों ने बताया कि पर्दानशी महिलाओं की पहचान के लिये यहां महिला कार्मिक तैनात है। तत्पश्चात वे यहां से होते हुये राजकीय प्राथमिक विद्यालय(द्वितीय) एवं राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय भगवानपुर के मतदान केन्द्रों में पहुंचे तथा बीएलओ को सक्रिय भूमिका निभाने के निर्देश दिये। यहां से सुरक्षा-व्यवस्था आदि का जायजा लेते हुये वे मंगलौर स्थित नगर पालिका परिषद में स्थापित मतदान केन्द्र पहुंचे, वहां भी उन्होंने अधिकारियों से मतदान के सुचारू चलने के सम्बन्ध में जानकारी ली।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंगलौर से होते हुये रूड़की के राजकीय प्राथमिक विद्यालय एवं बीएसएम पीजी कॉलेज पहुंचे तथा वहां लाइन में खड़े मतदाताओं को कोविड-19 का पालन करते हुये दूरी बनाते हुये लाइन लगाने को कहा। यहां से वे रवाना होते हुये ढण्ढेरा स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में स्थापित मतदान केन्द्र में पहुंचे, जहां उन्होंने पूरे मतदान केन्द्र का निरीक्षण किया। यहां की सुरक्षा व्यवस्था आदि को देखते हुये वे लण्ढौरा के राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्थित मतदान केन्द्र में पहंुचे और वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुये शिक्षाराज इण्टर कॉलेज रामनगर सुल्तानपुरी कुन्हारी पहुंचे तथा सभी व्यवस्थाओं का जायजा लेने के पश्चात राजकीय प्राथमिक विद्यालय धनपुरा के लिये प्रस्थान किया। यहां पहुंचने पर उन्होंने मतदाताओं से भी पूछा कि मतदान करने में कोई दिक्कत तो नहीं है, इस पर मतदाताओं ने बताया कि सब कुछ सुचारू रूप से चल रहा है। यहां से रवाना होते हुये जिलाधिकारी तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक खड़खड़ी स्थित निर्धन निकेतन आश्रम में स्थापित मतदान केन्द्र पहुंचे, जहां उन्होंने यहां स्थापित पोलिंग बूथों का बारीकी से निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 योगेन्द्र सिंह रावत ने पूरे जनपद के विभिन्न मतदान केन्द्रों का भ्रमण करने के पश्चात सभी जगह हर तरह की व्यवस्थायें शान्तिपूर्ण ढंग से संचालित होने पर सन्तोष व्यक्त किया।
भ्रमण में प्रशासन तथा पुलिस के सम्बन्धित अधिकारीगण भी शामिल थे।
More Stories
सांसद श्री अजय भट्ट ने केदारनाथ उपचुनाव में जीत पर मुख्यमंत्री व केदारनाथ की विधायक श्रीमती आशा नौटियाल को बधाई और शुभकामनाएं दी
भाजपा प्रत्यासी की ऐतिहासिक जीत के उपलक्ष में विजय जुलूस का आयोजन किया गया
भारत में नॉर्वेजियन राजदूत, माननीय सुश्री माई-एलिन स्टेनर का परमार्थ निकेतन में आगमन