हरिद्वार। आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के तहत एफ0एस0टी0 टीम द्वारा विधानसभा 31-रूड़की में चैकिंग के दौरान श्री ओमपाल पुत्र श्री भागमल निवासी बागपत (यू0पी0) के पास से रू0 2.00 लाख की नगदी पकड़ी गयी । विधानसभा 33-मंगलौर में एफ0एस0टी0 टीम ने एक मामला अवैध शराब का पकड़ा गया । विधानसभा 35-हरिद्वार (ग्रामीण) में एफ0एस0टी0 टीम ने श्री अनिल त्यागी पुत्र श्री मनोज त्यागी निवासी गुलाब बाग, कनखल के पास 10 लंबे स्कार्फ, 8 शाॅल आदि पकड़े । इसके अतिरिक्त एफ0एस0टी0 टीम द्वारा विधानसभा 31-रूड़की में चैकिंग के दौरान 180 फ्लैग, 600 स्टीकर और 150 कलैण्डर आदि सामग्री भी पकड़ी गयी । इस प्रकार कुल 4 शिकायतें प्राप्त हुई ।विधानसभा 35-हरिद्वार (ग्रामीण) में एफ0एस0टी0 टीम ने अज्ञात 10-12 कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को आदर्श आचार संहिता व कोविड प्रोटोकाॅल उल्लंघन के तहत अपराध संख्या 95/22 यू0एस0 353, 341, 188 आई0पी0सी0, 51(बी) के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज किया गया । इसके अतिरिक्त श्री उमेश कुमार शर्मा पुत्र श्री जगदीश प्रसाद निवासी अकोलाकलां, लक्सर में निर्दलीय प्रत्याशी ने बसपा प्रत्याशी श्री रविन्द्र पनियाला व उनके परिवारजनों के विरूद्ध हवाई फायर व वाहनों के शीशे तोड़ने पर थाना खानपुर में अपराध संख्या 111/22 यू0एस0 188, 269 आई0पी0सी0 तथा 51(बी) क अन्तर्गत मुकदमा दर्ज किया गया । आबकारी विभाग द्वारा हरिद्वार, रूड़की व लक्सर के विभिन्न 29 स्थानों पर छापेमारी की कार्यवाही की गयी जिसके अन्तर्गत 245.56 ली0 अवैध शराब जब्त की गयी जिसकी कुल कीमत रू0 80,504.00 आंकी गयी। इस प्रकार आबकारी विभाग द्वारा अभी तक 6268.235 ली0 अवैध शराब पकड़ी गयी जिसकी कुल कीमत रू0 18,85,029.00 आंकी गयी । पुलिस विभाग द्वारा मंगलौर क्षेत्र में चैकिंग के दौरान 3 ली0 अंग्रेजी शराब जब्त की गयी । विधानसभा सामान्य चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में 435 शिकायतें प्राप्त हुई जिसके सापेक्ष 410 एफ0आई0आर0 दर्ज की गयी ।विधानसभा 35-हरिद्वार (ग्रामीण) के सेक्टर 12 बूथ संख्या-123 राजकीय प्राथमिक विद्यालय हरदेवपुर सैहदेपुर उर्फ रानी माजरा में ड्यूटी पर आशा कार्यकर्ती श्रीमती ऊषा की अचानक स्वास्थ्य खराब होने के कारण चिकित्सा उपचार हेतु ले जाते समय रास्ते में स्वर्गवास हो गया ।
More Stories
राष्ट्रीय चेतना के वाहक माखनलाल चतुर्वेदी जी की जयंती पर परमार्थ निकेतन से भावभीनी श्रद्धाजंलि
मुख्यमंत्री धामी द्वारा जनहित में विभिन्न महानुभाव को विभागीय दायित्व सौंपे गये
सीएम धामी के सख्त निर्देश पर नवरात्रि में खाद्य सुरक्षा को लेकर बड़ी कार्रवाई, 147 प्रतिष्ठानों पर छापे, 17 नमूने जांच को भेजे गए