हरिद्वार/। आज गुरजीत लहरी प्रतिनिधि जिला पंचायत सदस्य लालडांग कांग्रेस के नेतृत्व में विद्युत विभाग के सब स्टेशन गैंडीखाता में विद्युत विभाग की अनियमितता के कारण व विद्युत सप्लाई सही ना होने के संबंध में 2 घंटे का तालाबंदी का ऐलान किया गया था ।लहरी के नेतृत्व में अधिक से अधिक लोगों के साथ सब स्टेशन पर उपस्थित हुए,
जिसके 5 मिनट बाद जेईई एवं अधिशासी अभियंता पहुंच गए थे, उनके सामने समस्याएं रखी गई, जिसका निदान तुरंत किया गया। उदाहरण के लिए जिसका 1 साल से विद्युत कनेक्शन की रसीद नहीं मिली 10 मिनट के बाद रसीद मिल गई, समस्याओं का निराकरण के संबंध में विभाग द्वारा लिखकर दिया गया कि 1 सप्ताह के अंदर सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा साथ ही गांव स्तर पर कैंप लगाकर सब की समस्याओं को सुना जाएगा और उनका निदान वहीं पर किया जाएगा।
धरना प्रदर्शन में अनेक लोग उपस्थित थे, जिनमे
तेग सिंह पोखरियाल, ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी भगवान सिंह उत्तराखंडी, युसूफ गुर्जर, कपिल सैनी मुमताज गुर्जर विजेंद्र सैनी, अशोक सैनी, प्रशांत सैनी गजेंद्र, बृजपाल सैनी, राजकुमार सैनी, मोनू सिंह, सुरेंद्र सैनी अनेक लोग उपस्थित थे।
More Stories
जिलाधिकारी ने नगर निगम परिसर में मैकेनाईज पार्किंग बनाने की कवायद शुरू।
-फाइलिंग करने की व्यवस्थाओं को व्यवस्थित करना सुनिश्चित करें:डीएम
चहुमुखी विकास के लिए सबके साथ मिलकर विकास कार्यों को आगे बढ़ाया जाएगाः डीएम