हरिद्वार। जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय में ऑटिजम/स्वमग्नता, मस्तिष्क पक्षाघात, मानसिक मन्दता, एकाधिक अक्षमता श्रेणी के निशक्तजनों की संरक्षणता हेतु लीगल गार्जियन हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों के समाधान हेतु लोकल लेवल कमेटी की बैठक आयोजित हुई।
बैठक में जिलाधिकारी श्री विनय शकर पाण्डेय को ऑटिजम/स्वमग्नता, मस्तिष्क पक्षाघात, मानसिक मन्दता, एकाधिक अक्षमता श्रेणी के निशक्तजनों की संरक्षणता हेतु लीगल गार्जियन हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों के सम्बन्ध में समाज कल्याण अधिकारी श्री टी0आर0 मलेठा ने विस्तृत जानकारी दी।
बैठक में जिलाधिकारी ने निशक्तजन श्री मन्नत भाटिया, विष्णु गार्डन कनखल जो मस्तिष्क पक्षाघात से प्रभावित हैं, की संरक्षणता हेतु श्री राजेन्द्र भाटिया, श्री हर्ष श्रीवास्तव, निकुंज विहार ज्वालापुर जो मस्तिष्क पक्षाघात से प्रभावित हैं, की संरक्षणता हेतु श्री हरेन्द्र कुमार, श्री प्रेम गुलाटी, राजलोक विहार खूबसूरत पैलेस ज्वालापुर, हरिद्वार, जो मस्तिष्क पक्षाघात से प्रभावित हैं, की संरक्षणता हेतु ज्योति गुलाटी, श्री राकेश कुमार, ग्राम खेड़ा जट, जो मस्तिष्क पक्षाघात से प्रभावित हैं, की संरक्षणता हेतु श्रीमती मंजू देवी, श्री चिरन्तन वशिष्ठ, मो0 मेहतान ज्वालापुर, जो बौद्धिक दुर्बलता से प्रभावित हैं, की संरक्षणता हेतु रंजना शर्मा तथा श्री लवेश कुमार, बिरला मार्ग, रामलीला ग्राउण्ड, हरिद्वार, जो बौद्धिक दुर्बलता से प्रभावित हैं, की संरक्षणता हेतु श्री दिनेश सोनेजा के आवेदन पत्रों को अनुमोदन प्रदान किया।
इस अवसर पर कमेटी के सदस्य तथा सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।
More Stories
एस0पी0 जीआरपी तृप्ति भट्ट के नेतृत्व में सक्रिय है जीआरपी पुलिस
परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी, सड़क परिवहन, राजमार्ग व जहाजरानी मंत्री, भारत सरकार, श्री नितिन गडकरी जी और पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री भूपेन्द्र यादव जी की दिल्ली में हुई विशेष भेंटवार्ता
गंगा में बहने से चार शिवभक्तों को SDRF टीम ने बचाया