अमूल के बाद पराग मिल्क फूड्स लिमिटेड ने भी दूध के दाम में बढ़ोतरी कर दी है. डेयरी फर्म पराग मिल्क फूड्स लिमिटेड ने आज यानी एक मार्च 2022 से गोवर्धन ब्रांड के गाय के दूध की कीमत में दो रुपये प्रति लीटर । कीमतों में हुई इस बढ़ोतरी के साथ गोवर्धन गोल्ड दूध की कीमत अब 48 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 50 रुपये हो गई है. टोंड मिल्क गोवर्धन फ्रेश की कीमत अब 46 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 48 रुपये हो गई है. पराग मिल्क फूड्स के अध्यक्ष देवेंद्र शाह का कहना है कि बिजली, पैकेजिंग, रसद पशु चारा की लागत में बढ़ोतरी की वजह से कीमतों में बढ़ोतरी की गई है.दूध दुग्ध उत्पादों की दिग्गज कंपनी अमूल ने सोमवार को मेट्रो बाजार- दिल्ली एनसीआर, अहमदाबाद, मुंबई कोलकाता के लिए दूध की दरों में मंगलवार से दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की घोषणा की थी. गौरतलब है कि यह दूसरी बार है, जब ब्रांड इस वित्तवर्ष में अपनी दरों में बढ़ोतरी कर रहा है. गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड (जीसीएमएमएफ) के मुताबिक, इन चारों शहरों में फुल क्रीम दूध की कीमत 58 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 60 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी.
अहमदाबाद में टोंड दूध 46 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 48 रुपये प्रति लीटर हो जाएगा, जबकि दिल्ली एनसीआर, मुंबई कोलकाता में कीमत 50 रुपये प्रति लीटर होगी.
More Stories
राष्ट्रीय सरस मेले के द्वितीय दिवस पर पशुपालन विभाग द्वारा गोष्ठी का आयोजन
पांच दशकों से लम्बित जमरानी बांध को स्वीकृति मिली :सीएम
मुख्यमंत्री धामी के दिशा निर्देश मे कमिश्नर,जिलाधिकारी पहुंचे वाईब्रेंट विलेज