हरिद्वार। ट्रैवल्स कारोबारी की कार लेकर एक युवक फरार हो गया। कार मालिक ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार टूर एंड ट्रैवल्स संचालक की कार लेकर युवक फरार हो गया। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद इस मामले में मुकदमा दर्ज कर युवक व कार की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, संतोष कुमार निवासी निर्मला सराय ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि उसका ओम टूर एंड ट्रैवल्स नाम से रेलवे स्टेशन के गेट नंबर चार के सामने आफिस है। संतोष का कहना है कि रोबिन निवासी ग्राम भुरा कैराना थाना शामली जिला शामली पहले हिमगिरि टेवर्ल्स में गाड़ी चलाने का काम करता था।कुछ दिन पहले रोबिन उनके आफिस में भी काम मंगने आया था। इसके साथ ही उसकी स्विफ्ट कार धोकर लाने के लिए कहकर ले गया था। संतोष का कहना है कि काफी समय बाद भी जब रोबिन वापस नहीं आया तो संतोष ने फोन करके जानकारी ली। जिस पर रोबिन ने कहा कि वह थोड़ी देर में आ रहा है।संतोष ने बताया कि जब वह काफी देर तक वापस नहीं आया तो उसके फोन पर दोबारा काल की लेकिन तब उसका फोन बंद मिला। जिसके बाद संतोष ने पुलिस में शिकायत दी। कोतवाल राकेंद्र कठैत ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार व युवक की तलाश शुरू कर दी गई है।
More Stories
त्यौहारों के दौरान सुचारू यातायात व्यवस्था के लिए सचिव गृह ने ली बैठक, देहरादून में विशेष प्रबंध के निर्देश
मुख्य सचिव ने किया एन.आई.सी. उत्तराखण्ड की त्रैमासिक न्यूज़लेटर ‘द डिजिटल थ्रेड‘ का विमोचन
गुरुकुल कांगड़ी में एनसीसी का वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ