हरिद्वार। पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक वाहन चोर को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया। साथ ही आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की गई दो और बाइक भी बरामद की है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया है।
रूड़की सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले में वाहन चोरों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि एक वाहन चोर कलियर रुड़की मार्ग से चोरी की मोटरसाइकिल लेकर आ रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने वाहन चोर को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही आरोपी की निशानदेही पर पूर्व में चोरी की गई दो अन्य मोटरसाइकिल को भी बरामद कर लिया। आरोपी की पहचान उवेश निवासी थाना गंगनहर रुड़की के रूप में हुई है। आरोपी पर पूर्व में कई आपराधिक मुकदमे भी दर्ज हैं।

More Stories
जनपदवासियों को आधार बनाने एवं अपडेट करने में अब नहीं होगी कोई परेशानी
जिला प्रशासन का मिशन सफाई; स्वयं पीड़ित मां की शिकायत पर आदतन अपराधी दिव्यकांत लखेड़ा को डीएम ने किया जिला बदर
प्रतिबंधित चाइनीज़ माँझे पर हरिद्वार पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी