हरिद्वार। नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स ( इंडिया) उत्तराखंड की संयुक्त बैठक आहूत की गई। जिसमें यूनियन की मजबूती पर जोर दिया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामचंद्र कनौजिया ने बताया कि पूर्व में नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट इंडिया पूर्व में दो गुटों में होकर भी अलग अलग होकर अपना कार्य करने लगे थे। सदस्यों के बीच कुछ गलतफहमी को दूर कर लिया गया है। कहा कि हरिद्वार में सबसे बड़ी यूनियन बन गई है। जिला अध्यक्ष जयपाल सिंह ने कहा कि उत्तराखंड में एएमयू जे आई उत्तराखंड का ट्रेड यूनियन में रजिस्ट्रेशन हो चुका है। आने वाले समय में इसका निश्चित ही पत्रकारों को लाभ मिलेगा। सुनील दत्त पांडे ने कहा कि पत्रकारों की भलाई के लिए यूनियन के सदस्यों को एकजुट किया गया है। इस अवसर पर बृजेंद्र हर्ष जी ने कहा है कि साथियों के बीच कुछ मतभेद पैदा हो गए थे इसके चलते यूनियन दो गुटों में बैठ गई थी लेकिन अलग अलग रहते हुए भी हमारी यूनियन के सभी दोनों गुट के सभी सदस्यों एक दूसरे के सहयोग की भावना से कार्य किया।
आदेश त्यागी ने कहा कि संगठन कार्य संगठन की मजबूती में सहयोग करने वाले सभी को बधाई दी बधाई के पात्र हैं। इस अवसर पर देवेंद्र चौधरी ने कहा कि इससे पहले दोनों गुटों के बीच असली नकली की लड़ाई चल रही थी जिसका आज पटाक्षेप हो गया है मुझे अग्रवाल ने कहा कि कहा कि यूनियनों का कार्य पत्रकारों के हित में संघर्ष करना है इसके लिए पत्रकारों के बीच परस्पर सामंजस्य होना जरूरी है आपसी टकराव से स्थिति खतरनाक बन जाती है।इस मौके पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामचंद्र कनौजिया, सुनील दत्त पांडेय, बृजेन्द्र हर्ष, आदेश त्यागी, जयपाल सिंह, धर्मेंद्र चौधरी, मुदित अग्रवाल, काशीराम सैनी, विकास कुमार झा, राजेश शर्मा, अमित कुमार शर्मा, अश्वनी अरोड़ा, डा शिवा अग्रवाल, राहुल वर्मा, विक्रम , सुरेंद्र बोकाडिया,स्शांत चौधरी, प्रवीण झा, नरेश गुप्ता, सुनील पाल, डा पंकज कौशिक, कुमार दुष्यंत, तनवीर अली, मंजू नेगी, संदीप शर्मा, अरूण कश्यप, राजकुमार वर्मा, संतोष कुमार, संजय वर्मा, देवेन्द्र शर्मा, राजकुमार पाल, कुमकुम शर्मा, सचिन सैनी, सुमेश खत्री सहित अन्य गणमान्य सदस मौजूद रहे।
More Stories
मुख्यमंत्री धामी द्वारा जनहित में विभिन्न महानुभाव को विभागीय दायित्व सौंपे गये
सीएम धामी के सख्त निर्देश पर नवरात्रि में खाद्य सुरक्षा को लेकर बड़ी कार्रवाई, 147 प्रतिष्ठानों पर छापे, 17 नमूने जांच को भेजे गए
पिथौरागढ़ के दूरस्थ गांव में भारतीय मानक ब्यूरो देहरादून ने लगाई चौपाल