देहरादून। देहरादून आईएसबीटी से बरेली जा रही उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बस में अचानक आग लग गई। उक्त बस में डोईवाला में स्थित लच्छीवाला टोल प्लाजा के पास अचानक आग लग गई। बस में 37 सवारियां मौजूद थीं। जिससे बस में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। गनीमत यह रही कि बस में इंजन से धुंआ निकलते ही ड्राइवर ने बस रोक दी, जिससे आग लगने से पूर्व ही सभी सवारियां बस से उतर गईं नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। डोईवाला कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजविक्रम पंवार ने बताया कि बस देहरादून से बरेली जा रही थी। जिसमें रास्ते में आग लग गयी। बस में 37 सवारियां मौजूद थीं। आग लगने से कोई भी सवारी हताहत नहीं हुई है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
More Stories
शांति व्यवस्था भंग करने पर अलग अलग मामलों में 02 दबोचे
हरिद्वार पुलिस ने फिर की खोए हुए मोबाइल फोनों की बड़ी रिकवरी
चार्टर्ड एकाउंटेंट्स डे पर हरिद्वार ब्रांच, CIRC of ICAI द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन