हरिद्वार। यूपी के लखनऊ निवासी की एक महिला ने एक कथित तांत्रिक के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया है। महिला का आरोप है की तांत्रिक ने उसकी समस्या का समाधान करने के लिए उसे दिल्ली बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अमीनाबाद इलाके की रहने वाली एक महिला नेे हरिद्वार में ज्वालापुर पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है। महिला ने तहरीर मंें कहाकि पांच महीने पहले ज्वालापुर रामनगर में रहने वाले राज गुरुजी नाम के एक तांत्रिक से उसकी फोन पर बात हुई थी। इसके बाद से आरोपी तांत्रिक उससे लगातार बात करता रहा। आरोप है कि आरोपी तांत्रिक ने 14 मार्च को उसे दिल्ली में मिलने के लिए बुलाया और उसे अपने कमरे में ले गया। जिसके बाद आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया और फिर वहां से भाग गया। पीडि़त महिला ज्वालापुर कोतवाली पहुंची और आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया। महिला के शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

More Stories
मकर संक्रांति स्नान पर्व पर आज साय आरती दर्शन तक 4 लाख 90 हजार श्रद्धालु गणों द्वारा स्नान कर अपने-अपने गंतव्य को प्रस्थान किया
लखनऊ में उत्तरायणी कौथिग में बोले मुख्यमंत्री धामी: संस्कृति, विकास और विरासत के साथ आगे बढ़ रहा उत्तराखंड
नीति आयोग की निर्यात तैयारी सूचकांक 2024 में उत्तराखंड अव्वल